शैक्षणिकजिला अस्पताल की लिफ्ट फिर अचानक हुई बंद , 20 मिनट तक फंसे रहे मरीजों के साथ उनके परिजन by Public Look 24 TeamJanuary 11, 2022January 11, 20220687 बुरहानपुर -जिला अस्पताल मे लिफट के बार बार रूकने की घटनाये होती है। पहले भी कई बार लिफ्ट अचानक बंद होने से लोग इसमे फंस जाते है। मंगलवार को भी ऐसा ही हुआ अचानक बिजली सप्लाय बंद होने से 20 मिनीट तक लोग इसमे फंस गये करिब एक दर्जन लोग लिफ्ट मे सवार थे दुसरी मंजील से ग्रांउड फ्लोर पर आते वक्त यह घटना हुई। जिला अस्पताल मे सर्जिकल वार्ड को दुसरी मंजिल पर शिफ्ट किया है। और सिढीयो से आने जाने वाला सिधा रास्ता भी बंद है। इसीलिये सुबह ओपीडी के समय लिफ्ट से ही आवागमन होता है। लेकिन बार बार लिफ्ट खराब होने लोगो को परेशानी होती है। इसी दौरान मंगलवार सुबह 10 बजे लिफ्ट बंद हो गई इसमे एक दर्जन लोग सवार थे 10 बजे लिफ्ट दुसरी मंजिल से ग्रांउड फ्लोर पर आ रही थी तभी बिजली बंद हो गई लेकिन लोगो को लगा कुछ देर मे लिफ्ट शुरू हो जायेगी लेकिन अंधरे के कारण लोग डरने लगे मोबाइल से रोशनी कर एक दुसरे से बातचीत करने लगे लिफ्ट मे सवार बच्चे डरने लगे इस बीच अस्पताल प्रंबंधन ने जनरेटर से लिफ्ट को शुरू करना चाहा लेकिन ऐसा नही हुआ करिब 20 मिनीट बाद बिजली सप्लाय शुरू होने के बाद ही लिफ्ट निचे आईजहा मरिज और मरिज के अंटेंडरो ने अस्पताल प्रंबंधन की लापरवाही का विरोध करते हुये कहा कि जब लिफ्ट मे हमेशा बिजली बंद होने से मरिजो को परेशानी होती है। तो सिढीयो वाले रास्तो को खोल देना चाहिये इससे कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुये सोशल डिस्टेशन भी बना रहेगा जबकी लिफ्ट मे जल्द आने जाने के लिये एक साथ दस से बाहर लोग आना जाना करते है। जिससे कोरोना का सक्रमन फैलने का खतरा बना रहता है। इस अस्पताल प्रंबंधन ने ध्यान देना चाहिये