शैक्षणिकजिला अस्पताल में ब्लड की कमी से जूझ रहे हैं मरीज और परेशान हो रहे हैं मरीजों के परिजन, ब्लड बैंक मे स्टाॅफ व टेंक्नशियन की कमी से भी काफी हो रही है परेशानियाँ by Public Look 24 TeamJanuary 8, 2022January 8, 20220742 शनिवार को जिला अस्पताल के ब्लड की कमी से मरिज के परिजन परेशान होते नजर आये मरिजो के परिजनो ने बताया कि दो दिन से ए पोजिटीव ब्लड के लिये जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के चक्कर काट रहा हु लेकिन कोई ब्लड देने के लिये आगे नही आ रहा है। जहा शहर के निजी अस्पताल से ब्लड एस्चेंज कर ब्लड कि आवश्कता पुरी की गई लेकिन इतने बडे जिला अस्पताल मे यदि ब्लड कि कमी रही तो जिला अस्पताल मे ब्लड बैंक होने का क्या फायदा जहा मरिजो को शहर के निजी अस्पतालो से हजार बाहर सौ रूपये देकर ब्लड लाना पड रहा है। वही ब्लड बैंक के कर्मचारीयो ने बताया कि जिला अस्पताल मे ब्लड कि आवश्कता 24 घंटे बनी रहती है। लेकिन पिछले एक महिने से किसी समाज सेवी संस्था ना ही शहर के किसी निजी संगठनो द्वारा ब्लड डोनेट करने का कोई कार्यक्रम नही किये जाने से ब्लड कि कमी हो रही है। और ना ही शहर के युवा ब्लड डोनेट करने के लिये आ रहे है। जिससे ब्लड कि कमी से मरिज के परिजनो को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। वर्तमान मे ए पोजिटिव .एंव एं निगेटीव . ब्लड कि काफी कमी हो रही है। और ब्लड बैंक मे स्टाॅफ व टेंक्नेशियन कि कमी से भी काफी परेशानी हो रही है। ऐसे मे यदि शहर की समाज सेवी संस्थाऐ आगे आयेगी तो शायद जिला अस्पताल मे ब्लड की कमी नही होगी।