27.3 C
Madhya Pradesh
Tuesday, Mar 18, 2025
Public Look
शैक्षणिक

जिला अस्पताल में ब्लड की कमी से जूझ रहे हैं मरीज और परेशान हो रहे हैं मरीजों के परिजन, ब्लड बैंक मे स्टाॅफ व टेंक्नशियन की कमी से भी काफी हो रही है परेशानियाँ

शनिवार को जिला अस्पताल के ब्लड की कमी से मरिज के परिजन परेशान होते नजर आये मरिजो के परिजनो ने बताया कि दो दिन से ए पोजिटीव ब्लड के लिये जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के चक्कर काट रहा हु लेकिन कोई ब्लड देने के लिये आगे नही आ रहा है। जहा शहर के निजी अस्पताल से ब्लड एस्चेंज कर ब्लड कि आवश्कता पुरी की गई लेकिन इतने बडे जिला अस्पताल मे यदि ब्लड कि कमी रही तो जिला अस्पताल मे ब्लड बैंक होने का क्या फायदा जहा मरिजो को शहर के निजी अस्पतालो से हजार बाहर सौ रूपये देकर ब्लड लाना पड रहा है। वही ब्लड बैंक के कर्मचारीयो ने बताया कि जिला अस्पताल मे ब्लड कि आवश्कता 24 घंटे बनी रहती है। लेकिन पिछले एक महिने से किसी समाज सेवी संस्था ना ही शहर के किसी निजी संगठनो द्वारा ब्लड डोनेट करने का कोई कार्यक्रम नही किये जाने से ब्लड कि कमी हो रही है। और ना ही शहर के युवा ब्लड डोनेट करने के लिये आ रहे है। जिससे ब्लड कि कमी से मरिज के परिजनो को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। वर्तमान मे ए पोजिटिव .एंव एं निगेटीव . ब्लड कि काफी कमी हो रही है। और ब्लड बैंक मे स्टाॅफ व टेंक्नेशियन कि कमी से भी काफी परेशानी हो रही है। ऐसे मे यदि शहर की समाज सेवी संस्थाऐ आगे आयेगी तो शायद जिला अस्पताल मे ब्लड की कमी नही होगी।

Related posts

बुरहानपुर जिले में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के मंडल अध्यक्षो की नियुक्ति

Public Look 24 Team

अब बुरहानपुर जिले में उचित मूल्य दुकानों पर कॉमन सर्विस सेंटर एवं एम.पी.ऑनलाईन की सुविधाएं होगी उपलब्ध,जिला कलेक्टर ने किये निर्देश जारी

Public Look 24 Team

दुष्कर्म के आरोपी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!