
हरदा -कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष श्री ओम जी पटेल को जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रो से बधाई देने लोग कार्यालय पहोंचे कांग्रेस के सभी संगठन के नेतागण ओर महिला कांग्रेस संगठन एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय में आकर माला पहना कर मिठाई खिला कर बधाई दी। कांग्रेस का कार्य मजबूत करने का श्री ओम पटेल जी विश्वास दिलाया ओर कहा कि सभी नेतागणों के साथ हमेशा आपके साथ कांग्रेस के लिये कंधे से कन्धा लगा कर खड़ा रहूंगा। संभाग अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष ने अन्य संगठनों को मजबूत करने के लिए चर्चा की
जिला संवाददाता – अरबाज अली
