11.2 C
Madhya Pradesh
Saturday, Dec 14, 2024
Public Look
शैक्षणिक

जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष पद के लिए भोपाल में वरिष्ठ नेताओं के समक्ष सलीम कॉटन वाला ने पेश की दावेदारी।

बुरहानपुर (मेहलक़ा इक़बाल अंसारी) इस समय जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर नेतृत्व विहीन है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर एवं ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों और उनकी टीम को भंग कर दिया गया है। और लगभग 1 माह से जिला कांग्रेस कमेटी एवं ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी नेतृत्व विहीन होकर बिना अध्यक्ष के काम संचालित हो रहा है। इसी दरमियान कांग्रेस नेता सलीम काटनवाला ने भोपाल पहुंचकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अर्जुन सिंह के पुत्र एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया सहित बुरहानपुर संगठन प्रभारी मध्य प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एडवोकेट सैयद साजिद अली से मुलाकात करके जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की और अल्पसंख्यक समुदाय से जिलाध्यक्ष बनाने और ग्रामीण अध्यक्ष बहुसंख्यक समुदाय से बनाने की मांग पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से की है। विश्ववस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्गी राजा ने अध्यक्ष पद के लिए अल्पसंख्यक समुदाय से सलीम कॉटन वाले के नाम की सिफारिश की है। जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान निर्दलीय विधायक सहित पूर्व विधायक अपने अपने एक दर्जन से अधिक चहेतों के लिए दावेदारी कर रहे हैं। आने वाला समय बताएगा कि किस की ताजपोशी होती है।

Related posts

जीत का संकल्प लिये भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटील अपने समर्थकों के साथ पहुंचे मतगणना स्थल, मतगणना स्थल पर पुलिस- प्रशासन की सुरक्षा के लिए कड़ी व्यवस्था

Public Look 24 Team

अवैध शराब रखने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त

Public Look 24 Team

घर में घूसकर महिला पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को हुई सजा

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!