
हरदा । कोरोना गाइडलाइन पालन नहीं करते हुए कमल खेल महोत्सव जैसे बड़े आयोजन को हरदा जिले में कर कोरोना महामारी को हरदा जिले में आने का निमंत्रण दिया है | म.प्र सरकार द्वारा दिनांक 23 दिसंबर 2021 से 5 जनवरी 2022 तक की कोविड 19 गाइडलाइन जारी की गयी थी जिसे वर्तमान में ओर आगे बढ़ा दिया गया है उसके बाद भी सरकार के मंत्रीयों के द्वारा उसका पालन नहीं किया गया जो विचारणीय है | इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व विधायक आर के दोगने, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कमल पटेल नैतिकता के आधार पर तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे, क्योकि स्वयं व उनके पुत्र संदीप पटेल द्वारा शासन द्वारा निर्धारित की गई म.प्र में भाजपा की सरकार है ओर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा भी कोविड 19 के नियमो का पालन नहीं किया गया | भाजपा एवं प्रशासन द्वारा कोरोना गाइडलाइन के नियमो को तांक पर रखते हुए कमल खेल महोत्सव जैसा बड़ा आयोजन किया गया | जो कि निंदनीय है | हरदा जिले में किसी भी आयोजन में कलेक्टर द्वारा 200 लोगो की संख्या निर्धारित की गयी थी परन्तु कमल युवा खेल महोत्सव में भाजपा व प्रशासन द्वारा हजारो बच्चो को एकत्रित किया गया जोकि उनके स्वास्थ से खिलवाड़ करने जैसा है |
कृषि मंत्री कमल पटेल द्वारा उक्त आयोजन में बहार के व्यक्तियों को बुलाकर हरदा जिले में कोरोना महामारी को फैलाया गया | कृषि मंत्री कमल पटेल एवं प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट कोरोना संक्रमित होने के बाद भी सार्वजानिक कार्यक्रमों में घूमकर लोगो से मिलते रहे ओर कोरोना फैलाते रहे ओर इनमे कमल खेल महोत्सव के प्रतिभागी बच्चे भी शामिल है | सूत्रों के मुताबिक कृषि मंत्री कमल पटेल 10 जनवरी को कोरोना संक्रमित हो गये थे परन्तु इसके बाद भी वह कैलाश विजयवर्गीय, प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, रमेश मेंदोला, वी.डी शर्मा सहित कई नेताओं से मिले इस दौरान वह बच्चो की खेल प्रतियोगिता में अतिथि बनकर शामिल हुए एवं पुरुस्कार बांटे कोविड 19 की गाइडलाइन कहती है कि सेम्पल देने के बाद आइसोलेट होना जरुरी है |ICMR की गाइडलाइन के तहत सैंपल देने के बाद व्यक्ति संदिग्ध की श्रेणी में आ जाता है ओर जब तक रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आ जाये तब तक उसे कोरेंटाइन रहना होता है परन्तु कृषि मंत्री कमल पटेल व प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट द्वारा अपनी राजनीती चमकने हेतु लापरवाही की एवं बच्चो के कार्यक्रम समेत जिले भर में दुसरे आयोजनों में शामिल होते रहे जिससे की हरदा जिले में कोरोना फैला मंत्रियों के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी घूम रहे थे इस हेतु समस्त प्रशासनिक अधिकारीयों की एवं उनके संपर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों व खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चो की जाँच की जाना अत्यंत आवश्यक है |
हरदा जिले में कोरोना महामारी फ़ैलाने में कृषि मंत्री कमल पटेल प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट कमल खेल महोत्सव के आयोजक संदीप पटेल सहित कार्यक्रम में शामिल हुए अन्य नेता व भाजपा के पदाधिकारीगण जिम्मेदार है |अतः हम मांग करते है कि इनके ऊपर कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन नहीं करने व हरदा जिले में कोरोना फैलाने के लिए अपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाये साथ ही कमल खेल महोत्सव को आयोजित करने का बजट किस मद से आया है और कहाँ कहाँ कितना खर्च किया गया है ? हरदा की जनता को सार्वजानिक विवरण दिया जावे |..मुईन अख्तर खान