प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेज़ी से बढ़ रहा है। इस बढ़ते संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार ने सम्पूर्ण मध्य प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक 60 घंटे का लॉकडाउन घोषित किया है।जिसके तहत बुरहानपुर में भी शहरी क्षेत्रों में बाजार एवं लोगों की आवाजाही पूरी तरह बंद रखने के निर्देश जारी किए गए है।जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोढ़ा के निर्देशन में जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की गई। कल शाम 6 बजते ही पुलिस द्वारा शहर के बाजार बंद करवाए गए एवं थाना मोबाइल द्वारा शहर में सतत भ्रमण कर लाऊड स्पीकर के माध्यम से लोगों को घरों के अंदर रहने की समझाइश दी गयी।बुरहानपुर में शहरी क्षेत्र सहित शाहपुर, खकनार,नेपानगर व धुलकोट में भी बाज़ार पूरी तरह बंद करवाया गया।पुलिस द्वारा शहर के सभी प्रमुख चौराहों एवं बाजारों में फिक्स पिकेट्स लगाए गए। शहर के प्रमुख चौराहों जैसे शनवारा, फूल चौक, गाँधी चौक, सिंधी बस्ती,टावर चौराहा ,राजपुरा जैसे ज्यादा चहल-पहल वाली जगहों पर विशेष तौर पर सख्ती रखी गयी। जहाँ कहीं भी लोगो के इकट्ठा होने की सूचना मिली तत्काल कंट्रोल रूम के माध्यम वहाँ चार्ली व डायल 100 भेजकर लॉक डाउन का पालन करवाया गया।पुलिस द्वारा शहर के मुख्य मार्गों व बाजारों पर सीसीटीवी कैमरों एवं अंदर के गली-मोहल्लों पर ड्रोन कैमरों की मदद से सतत निगरानी की गई। शहर में पहले 24 घंटे के लॉक डाउन में प्रशासन एवं पुलिस की व्यवस्था चाक-चौबंद रही।