20 C
Madhya Pradesh
Saturday, Jan 18, 2025
Public Look
शैक्षणिक

जिले में कलेक्टर श्री सिंह के मार्गदर्शन में युद्ध स्तर पर जारी है टीकाकरण कार्य प्रत्येक परिवार होगा पूर्ण टीकायुक्त, तो जिला बनेगा शत-प्रतिशत टीकायुक्त

बुरहानपुर-अब तक टीके से शेष रहे व्यक्ति/द्वितीय डोज पूर्ण ना करने वाले व्यक्ति, जहाँ कही भी मिला, उन्हें लगाया जा रहा है सुरक्षा का टीका, क्योंकि दो डोज पूर्ण, सुरक्षा संपूर्ण। स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ समस्त विभाग टीकाकरण महाअभियान में अपनी महती भूमिका निभा रहे है। सभी टीमें अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहकर मुस्तैद है।
जो-जहाँ मिला उसे वहीं लगाया गया सुरक्षा का टीका
कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार टीके से अभी तक वंचित रहे नागरिक एवं ड्यू लिस्ट अनुसार नागरिकों से संपर्क कर उन्हें टीकायुक्त किया जा रहा है। चाहे राह चलते नागरिक हो, चाहे भोजन पकाती हुई महिला, चाहे सामान लेने आया ग्राहक या अपने अन्य कार्यो में लगे नागरिक जो जहाँ मिला, उसे वहीं सुरक्षा का टीका लगाया जा रहा है।
नोडल अधिकारी कर रहे निरंतर भ्रमण
टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने के लिए क्षेत्रवार नोडल अधिकारी भ्रमण कर रहे है। लगातार नागरिकों के बीच पहुंचकर नागरिकों को समझाईश दी जा रही है एवं उन्हें टीके के फायदें बतलाते हुए जागरूक किया जा रहा है। यदि प्रत्येक परिवार होगा पूर्ण टीकायुक्त, तो जिला बनेगा शत-प्रतिशत टीकायुक्त।
कार्ययोजना अनुसार जिले में 159 टीकाकरण केन्द्रों पर टीकाकरण कार्य संचालित रहा। जहां ग्रामीण क्षेत्रों में प्रातः 7 बजे से एवं शहरी क्षेत्र बुरहानुपर में प्रातः 8 बजे से ही टीकाकरण कार्य प्रारंभ कर दिया गया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.वाय.बी.शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि शाम 5 बजे तक 13 हजार 500 से अधिक नागरिकों को वैक्सीन लगायी जा चुकी है।
आज 154 केन्द्रों पर होगा टीकाकरण कार्य
दिनांक 9 दिसम्बर, 2021 के लिए टीकाकरण कार्ययोजना जारी की गई है। कार्ययोजना अनुसार शा.उ.मा.विधालय लालबाग, पुराना टी.बी.हॉस्पिटल, मातृ सेवासदन हॉस्पिटल, सावित्रीबाई फुले कन्या शाला बुरहानपुर सहित अन्य टीकाकरण केन्द्र शामिल है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.वाय.बी.शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन के द्वितीय डोज के नागरिकों का प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया जायेगा। कार्ययोजना के अतिरिक्त नेपानगर में हाउस-टू-हाउस टीम, 150 कोविशील्ड एवं 20 कोवैक्सिन के सत्र आयोजित किये जायेंगे।
जिला प्रशासन की अपील  
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने समस्त जिलेवासियों से अपील की है, कि कोविड अनुकूल व्यवहार अपनायें। सतर्कता, सावधानी एवं वैक्सीन की दोनो डोज अवश्य लगवायें। आप जिम्मेदार नागरिक बनकर अपने जिले को शत-प्रतिशत टीकायुक्त करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान अवश्य दें।

Related posts

पब्लिक लुक न्यूज ब्रेकिंग जानिएं बुरहानपुर जिले में आज कितने लोगों कोरोना पाजिटिव की रिपोर्ट हुई प्राप्त, जिले में कितनी हो गयी हो गयी संख्या ?

Public Look 24 Team

शाही जामा मस्जिद बुरहानपुर के पेश इमाम कोआया माइनर अटैक, निजी अस्पताल में भर्ती के बाद औरंगाबाद रेफर किया गया

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले की सोसायटियों में किसानों को नही मिल पा रहा है पोटाश एवं यूरिया,प्रगतिशिल किसान संगघठन के पदाधिकारियों ने दिया ज्ञापन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!