शैक्षणिकजिले में 15 से 18 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं का टीकाकरण आज से जिले की 94 स्कूलों में होगा टीकाकरण लगभग 28000 बच्चों को लगेगे टीके by Public Look 24 TeamJanuary 3, 2022January 3, 20220614 बुरहानपुर-शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिलों में 15 से 18 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं का कोविड टीकाकरण प्रारंभ किया जा रहा है। यह टीकाकरण कार्य जिले में आज से प्रारंभ किया जायेगा।जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.वाय.बी.शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 से 18 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के टीकाकरण हेतु विद्यालयों में ही टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायेंगे। टीकाकरण केन्द्र हेतु उन विद्यालयों को चयनित किया गया है जहाँ 15 से 18 आयु वर्ग के बालक-बालिकाएं अध्ययनरत् है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट श्री प्रवीण सिंह के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।डॉ.शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 3 जनवरी, 2022 को कुल 94 स्कूलों में कार्ययोजना अनुसार टीकाकरण कार्य किया जाएगा। जिसका लक्ष्य लगभग 28000 निर्धारित किया गया है। टीकाकरण कार्य हेतु शहरी तथा ग्रामीण सहित कुल 137 टीमें जिले में कार्य करेंगी।