बुरहानपुर – जीत का संकल्प लिए ज्ञानेश्वर पाटील ब्रह्म मुहूर्त में बुरहानपुर के ऐतिहासिक मंदिरों में नतमस्तक होने की पश्चात अपने समर्थकों के साथ शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज मतगणना स्थल पहुंचे उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज लधवे सहित सभी भाजपा के पदाधिकारी और समर्थक थे।
पुलिस प्रशासन ने मतगणना स्थल के आसपास सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए हैं। सभी लोगों को बिना प्रवेश पत्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सघन चेकिंग की जा रही है उल्लेखनीय है कि शिकारपुरा से हतनूर बोरहडा मार्ग को पूर्णतया 2 दिन पूर्व ही बंद कर दिया गया है तथा बाहरी लोगों को मतगणना स्थल पर प्रवेश की अनुमति नहीं थी।