खिरकिया। पत्रकारिता को आड़ में जुंआ खेल रहे जुंआरियो पर छीपाबड़ पुलिस ने कार्यवाही कर पर्दाफाश किया है। नगर के कथित पत्रकार गौतम राजपूत एवं संजू उर्फ संजय नामदेव को पुलिस ने जुआं खेलते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। बड़ी बात यह है कि जुए की यह फड़ गौतम राजपूत के खेत मे संचालित की जा रही थी। जानकारी के अनुसार नगर में गैस गोदाम के आगे स्थित एक खेत में टीआई सुनील यादव के नेतृत्व में दल ने छापामार कार्यवाही की। जिसमें मौके से गौतम पिता रूपसिंह राजपूत निवासी वार्ड नंबर 1, चंद्रप्रकाश बृजमोहन शर्मा निवासी वार्ड नंबर 9, रुपेश पिता सीताराम सेन निवासी वार्ड नंबर 9, संजय पिता मनोज नामदेव निवासी वार्ड नंबर 10, उमेश पिता रामभरोस राजपूत निवासी वार्ड नंबर 8, महेंद्र पिता देवेंद्रमोहन शर्मा निवासी वार्ड नंबर 4 को पुलिस ने जुआ खेलते हुए पकड़ा है। जिनके पास से 52 ताश के पत्ते सहित फुल 16330 रुपए 6 मोटरसाइकिल 7 मोबाइल फोन जब तक किए हैं। सभी आरोपियों पर 13 जुआ एक्ट, धारा 269, 270, 188 भादवि, 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम धारा 3 महामारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। कार्यवाही में टीआई सुनील यादव उप निरीक्षक संदीप जाट उप निरीक्षक मनीष चौधरी प्रधान आरक्षक गया प्रसाद दुबे आरक्षक रविंद्र आरक्षक मनोज आरक्षक विजेंद्र आरक्षक राजेश मालवीय आरक्षक यशवंत की महत्वपूर्ण भूमिका रही। गौरतलब है कि टीआई सुनील यादव की आमद के बाद थाना क्षेत्र में जुए सट्टे जैसे अवैध कारोबार पर अंकुश लगा है चोरी-छिपे चल रहे ऐसी अवैध गतिविधियों पर भी पुलिस की नजर है। पत्रकारिता की आड़ में ऐसे कार्यों को बढ़ावा देने पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को सराहना मिल रही है।
Click to comment