शैक्षणिकट्रेक्टर ट्रालियों के पीछे चस्पा किए रेडियम by Public Look 24 TeamDecember 21, 2021December 21, 20210390 खिरकिया। छीपाबड़ पुलिस द्वारा यातायात सुरक्षा को लेकर कृषि उपज मंडी में आए ट्रेक्टर ट्रालियों पर रेडियम चस्पा किए गए। पुलिस अधीक्षक हरदा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा द्वारा बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं में कमीं लाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके पालन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खिरकिया एसएल सिसोदिया एवं कार्यकारी थाना प्रभारी संदीप जाट, सहायक उपनिरीक्षक रमेश पटेल द्वारा कृषि उपज मंडी खिरकिया में ट्रैक्टर ट्रॉली पर रेडियम चस्पा किए गए, ताकि दूर से ही वाहनो पर रेडियम की चमक देखी जा सके। इससे दुघर्टनाओ में कमीं आएगी।