शैक्षणिकडीआरएम केडिया ने बुरहानपुर रेल्वे स्टेशन पर शिफ्टिंग कार्य और नए भवन का किया निरीक्षण by Public Look 24 TeamJanuary 15, 2022January 15, 20220421 बुरहानपुर- तीन दशक बाद लालबाग रेलवे स्टेशन का पैनल रूम बदला जाएगा। इसके लिए नई केबल बिछाने का काम शुरू हो गया है। रेलवे के नए भवन की पहली मंजिल पर इसे शिफ्ट किया जाएगा। 17 जनवरी तक केबल बिछाने का काम पुरा होगा। 18 और 19 जनवरी को पैनल शिफ्टिंग का काम किया जाएगा। शनिवार को डीआरएम एसएस केडिया यहां होने वाले शिफ्टिंग कार्य और नए भवन का निरीक्षण करने पहुंचे।डीआरएम केडिया ने शनिवार शाम 5 बजे स्टेशन का निरीक्षण किया। नए भवन को देखा और अफसरों से शिफ्टिंग को लेकर जानकारी ली। रेलवे स्टेशन पर तीस साल पहले पैनल की केबल का काम हुआ था। अब इसकी अवधी खत्म हो गई है। नई केबल के साथ पैनल को भी शिफ्ट कर दिया जाएगा। स्टेशन भवन में ही पैनल होने से इसके संचालन में भी आसानी होगी। केबल बिछाने के साथ पटरियों की सफाई का काम भी तेजी से हाे रहा है। पैनल शिफ्टिंग 18 और 19 जनवरी को होगी। केबल बिछाने के दौरान ट्रेन पर ब्लॉक नहीं लगाया जा रहा है। जिस समय ट्रेन पर ट्रेनों का आवागमन नहीं होता है, उसी समय काम हो रहा है। ताकि रेल यातायात पर किसी तरह की बाधा नहीं आए। माल गाड़ी पर जरूरी काम का असर होगा।