शैक्षणिकडीएपी यूरिया, पोटाश व मिश्र खाद की आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने हेतु प्रदेश भाजपा प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कृषि मंत्री कमल पटेल से की मुलाकात by Public Look 24 TeamJanuary 10, 2022January 10, 20220446 बुरहानपुर। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग मंत्री कमल पटेल से बुरहानपुर, खंडवा एवं खरगोन क्षेत्र की खाद समस्या के निराकरण हेतु मुलाकात कर शीघ्र निराकरण किए जाने की बात कही। जिस पर मंत्री श्री पटेल ने अधिकारियों को त्वरित निर्देशित कर डीएपी यूरिया, पोटाश व मिश्र खाद की आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।श्रीमती चिटनिस ने भेंट के दौरान कहा कि बुरहानपुर जिला क्षेत्र मध्यप्रदेश का ग्रीन बेल्ट होकर यहा कृषि-उद्यानिकी फसले जैसे गेंहू, मक्का, गन्ना, केला,फल, सब्जियां, कपास इत्यादि फसले प्रमुखता से लगाई जाती है। जिन्हें डीएपी, यूरिया, पोटाश व मिश्र खाद की समय-समय पर अत्यंत आवश्कता होती है। विगत कुछ दिनों से इन रासायनिक खाद की उपलब्धता में अल्पताशित रूप से कमी आई है, जिससे कृषि उत्पादकता प्रभावित हो रही है। इस कारण किसानों में आक्रोश उत्पन्न हो रहा है। श्रीमती चिटनिस ने क्षेत्र के किसानों के व्यापक हित को ध्यान में रखते हुए डीएपी, यूरिया, पोटाश व मिश्र खाद की आपूर्ति बुरहानपुर, खंडवा एवं खरगोन जिले में सुनिश्चित कराने का अनुरोध किया। जिस पर मंत्री श्री पटेल ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित निर्देश जारी कर समस्या के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।