18.3 C
Madhya Pradesh
Sunday, Nov 10, 2024
Public Look
शैक्षणिक

ढाबों पर खुलेआम बिक रही अवैध शराब, भोजन की आड़ में परोसी जा रही शराब

खिरकिया। नगर सहित हाईवे पर संचालित हो रहे ढाबो पर जमकर अवैध शराब का गोरखधंधा किया जा रहा है। ढाबा संचालक अपने अपने ढाबो पर आने वाले ग्राहको को भोजन की आड़ मे शराब उपलब्ध कराकर बडे़ पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार कर रहे है। ऐसे ढाबो की आड मे अवैध शराब का यह कारोबार खूब फल फूल रहा है और यह सब स्थानीय अधिकारियो की नाक के नीचे हो रहा है। थाने से लगभग 300 मीटर दूरी पर ही संचालित हो रहे ढाबे पर अवैध शराब परोसते हुए देखा जा सकता है। देर रात या पूरी पूरी रात यहां लोगो को शराब पीकर आपस मंे झगड़ते और लडखड़ाते देखा जा सकता है, जो बच गए वे तो घर चले गऐ और लडते झगडते है तो पास मे थाना भी है, पुलिस दोनो पक्षो को ले जाकर थाने मे भी बैठा देती है। उसके बाद क्या होता है, यह तो आप हम सभी जानते है। जानकारी के अनुसार ढाबो पर ऐसे खुलेआम अवैध शराब बिक रही है, जैसे मानो ढाबा नही बल्कि अहाताबार संचालित किया जा रहा हो। जहां पर सुविधयुक्त तरीके से शराब बैठाकर पिलायी जा रही है। यही नही ढाबो पर हर कंपनी ब्रांड की शराब उपलब्ध करायी जाती है, जिससे शराबी ढाबो की ओर रूख करते है। आबकारी विभाग की अनदेखी के चलते ढाबा संचालको के हौसले बुलंद है और वे नियमो को दरकिनार कर अपने ढाबो से अवैध शराब का कारोबार कर रहे है। अधिकांष ढाबे छीपाबड थाने से कुछ ही मीटर की दूरी पर है। वही इस ढाबो के आसपास विद्यालय भी संचालित होते है, जिसका विद्यार्थियो पर बुरा असर पडता है। यही नही देर रात शराब पीकर लडखडाते हुऐ स्टेट हाईवे से गुजर रहे वाहनो की चपेट मे आ गऐ तो ढाबा संचालको को कोई फर्क नही पडे़गा। ऐसा नही है कि इस अवैध कारोबार की जानकारी जिम्मेदारो को नही है, बल्कि वह तो यह सब देखकर भी अंजान बने हुऐ है, क्योकि संचालको पर समय समय पर रस्म अदायगी के लिए छोटी मोटी कार्यवाही कर दी जाती है, जबकि यह व्यापार कितने बडे पैमाने पर चल रहा है, इससे जिम्मेदार भी अनभिज्ञ नही है।
ढाबो पर दूसरे जिलो की शराब की होती है बड़ी मात्रा में खपत
ढाबा संचालक द्वारा मोटी कमाई करने के लिए दूसरे जिलो से शराब की पेटियां बुलायी जाती है, जिनका विक्रय भोजन की आड़ में वहां पहुंचने वाले ग्राहको को किया जाता है। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार अन्य जिलो के शराब कारोबारी बेझिझक शराब की खेप पहुंचा रहे है। मानो सब कुछ सांठगांठ से हो रहा है। जिनको रोक टोक करने वाला कोई नही है। आसानी से शराब ढाबो तक पहुंचायी जाती है, जहां से लोगो को उपलब्ध करा दी जाती है। इस पर ढाबा संचालको की मोटी कमाई हो जाती है, लेकिन इससे क्षैत्र में अवैध शराब का जाल भी फैल रहा है। जिस पर पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही किए जाने से परहेज किया जा रहा है।

Related posts

लोक अभियोजक के अंतिम तर्क पर विश्वास कर हत्या के अभियुक्तगण को न्यायालय ने दिया आजीवन सश्रम कारावास अर्थदंड,

Public Look 24 Team

कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में मनाया गया प्रवेशोत्सव,नव प्रवेशी छात्राओं का तिलक एवं पुष्प माला पहनकर किया गया अभिनंदन

Public Look 24 Team

नाबालिग दलित लड़की को भगाकर ले जाने वाले बलात्कारी की जमानत याचिका खारिज

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!