चेन्नई: आज 30 अगस्त 2021 को एमके महल, केएच रोड, अयनावरम में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आंबेडकर) के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. मोहनलाल पाटिल की प्रमुख उपस्थिति में राज्य कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री एसडी कृष्णाकुमार ने की। राज्य महासचिव ए. मुथू के साथ पार्टी के नेता सर्वश्री वीएम स्वामी, एम. शेखर, बिशप बूबल राजा, मिस्टर जेसुराज, मिसेज सुगी, मिसेज वादिवुरानी, मिस चित्रा, मिसेज अन्नपूर्णानी, मिस्टर रामू, मिस्टर शिवा, मिस्टर मणि, इस अवसर पर श्री वेंकटेशन, श्री जेसुराज, श्री जेसुदास, पॉल वेदानयगम, पॉल बेन्नैया उपस्थित थे। बैठक में तमिलनाडु में पार्टी का जनाधार बढ़ाने पर चर्चा हुई, पार्टी सभी 39 लोकसभा और 234 विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारियों की सूची जारी करेगी. लाॅकडाउन के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दीपकभाऊ निकलजे जी को आमंत्रित करते हुए राज्य कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया।