29.2 C
Madhya Pradesh
Saturday, Nov 2, 2024
Public Look
शैक्षणिक

ताली और थाली बजाकर महीला कांग्रेस व्दारा महंगाई का विरोध प्रदर्शन

बुरहानपुर-ताली और थाली बजाकर पुरे देश मे बढ़ी- बढी समस्याओ का सामाना करने की राह दिखाई गई भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कुंभकर्ण कि निंद मे सोई सरकार को जगाने के लिए महीला कांग्रेस व्दारा निरन्तर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे इसी कडी मे आज शहर के मुख्य चौराहे गांधी चौक मे ताली और थाली बजाकर प्रदर्शन किया गया।
जिलाध्यक्ष सरिता भगत का कहना था कि कोविड के बाद से आम आदमी के पास रोजगार नही है वही भाजपाई सरकार महंगाई पर अंकुश नही लगा पा रही जिससे आम आदमी का अपने बच्चो का पेट पालना कठिन हो गया है। इस महंगाई के दौर में बच्चों का भविष्य बर्बाद हो गया महंगाई इतनी है कि क्या बच्चों को पढ़ाया जाएगा इस अवसर पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सरिता भगत बबीता वास्कले ज्योति साह मीनाक्षी महाजन सेवा दल के ब्लॉक अध्यक्अजय बालापुर कर अनिल सा सौरभ सुगंधी शैलेंट खत्री राजेश भगत खेमचंद यादव भगत ने बीजेपी सरकार द्वारा विफल होने पर इस्तीफा इस्तीफे की मांग की आदि कार्यकर्त कमल टॉकीज चौराहे पर प्रदर्शना किया गया 3:00 बजे महिला कांग्रेस के नेतृत्व में कार्यक्रम किया गया

Related posts

विभिन्न माँगों को लेकर संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले की आदिम जाति सेवा सहकारी समिति, शेखापुर, खकनार के 9 लोगों द्वारा 1 करोड़ 65 लाख की राशि का किया गबन,थाना खकनार पुलिस ने किया धोखाधड़ी का मामला दर्ज।

Public Look 24 Team

मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ का प्रदर्शन:पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन, जिला अध्यक्ष बोले- नई पेंशन योजना से असुरक्षा की भावना

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!