बुरहानपुर-ताली और थाली बजाकर पुरे देश मे बढ़ी- बढी समस्याओ का सामाना करने की राह दिखाई गई भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कुंभकर्ण कि निंद मे सोई सरकार को जगाने के लिए महीला कांग्रेस व्दारा निरन्तर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे इसी कडी मे आज शहर के मुख्य चौराहे गांधी चौक मे ताली और थाली बजाकर प्रदर्शन किया गया।
जिलाध्यक्ष सरिता भगत का कहना था कि कोविड के बाद से आम आदमी के पास रोजगार नही है वही भाजपाई सरकार महंगाई पर अंकुश नही लगा पा रही जिससे आम आदमी का अपने बच्चो का पेट पालना कठिन हो गया है। इस महंगाई के दौर में बच्चों का भविष्य बर्बाद हो गया महंगाई इतनी है कि क्या बच्चों को पढ़ाया जाएगा इस अवसर पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सरिता भगत बबीता वास्कले ज्योति साह मीनाक्षी महाजन सेवा दल के ब्लॉक अध्यक्अजय बालापुर कर अनिल सा सौरभ सुगंधी शैलेंट खत्री राजेश भगत खेमचंद यादव भगत ने बीजेपी सरकार द्वारा विफल होने पर इस्तीफा इस्तीफे की मांग की आदि कार्यकर्त कमल टॉकीज चौराहे पर प्रदर्शना किया गया 3:00 बजे महिला कांग्रेस के नेतृत्व में कार्यक्रम किया गया
Related posts
Click to comment