20 C
Madhya Pradesh
Saturday, Jan 18, 2025
Public Look
शैक्षणिक

तेज गति एवं लापरवाहीपूर्वक से कार से दो व्यक्तियों को टक्कर मारकर मृत्यु कारित करने वाले आरोपी को हुई सजा

माननीय न्यायिक मजिस्ट्रे ट श्रीमान हर्ष ठाकुर साहब झाबुआ, जिला झाबुआ द्वारा आरोपी हुजैफा बोहरा निवासी खातीवाला टैंक इंदौर को दोषी पाते हुए धारा 304क(02) भा.दं.वि. के तहत 1-1 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000-5000/- रुपये तथा आरोपी के वाहन का बीमा नहीं होने से 1000/- रुपये के अर्थदण्डं से दंडित किया गया है ।
शासन की ओर से प्रकरण का संचालन सुश्री सुरज बैरागी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी झाबुआ, जिला झाबुआ द्वारा किया गया ।
सहायक जिला मीडिया प्रभारी (अभियोजन) सुश्री शीला बघेल ए.डी.पी,ओ. झाबुआ, जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि दिनांक 08.01.2017 को शाम के समय लगभग 4:40 बजे ग्राम छापरी में इंदौर-अहमदाबाद हाईवे रोड़ पर आरोपी हुजैफा पिता जखरुद्दीन बोहरा निवासी जूनी इंदौर द्वारा अपनी कार नम्बरर जी0जे0 3-ई0 आर0 3486 को तेज गति एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर मृतक छगन एवं मृतक भमरिया को टक्कार मारकर उनकी मृत्यु कारित कर दी गई थी, जिस संबंध में मृतक भमरिया के भाई कैलाश द्वारा थाना कालीदेवी में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस थाना कालीदेवी द्वारा अनुसंधान पूर्ण कर अभियोग पत्र माननीय न्यायालय झाबुआ में प्रस्तुरत किया गया।
विचारण के दौरान माननीय न्यायालय श्री हर्ष ठाकुर प्रथम श्रेणी झाबुआ द्वारा आरोपी हुजैफा को दिनांक 15/12/2021 को दोषी पाते हुये धारा 304क,(02 बार) भा.दं.वि. के तहत 1-1 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000-5000/- रुपये का अर्थदण्ड एवं घटना दिनांक को आरोपी के वाहन का बीमा नहीं होने से 1000/- रुपये के अर्थदण्डे से दंडित किया गया है ।

Related posts

अपनी पत्नि को कुल्हाडी मारकर हत्या करने वाले पति को आजीवन कारावास

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिला स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया 23 मई 2021 का कोरोना बुलेटिन,जानिएं जिले में आज कितने लोगों की कोरोना रिपोर्ट आयी पाजिटिव ?,कितनी हो गयी कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या? जिले के किन क्षेत्रों में मिले नये कोरोना पाजिटिव लोग

Public Look 24 Team

पातोंडा की महिलाओं को मनरेगा योजना में काम करने के बाद भी नही मिली मजदूरी, 40 से अधिक महिलाओं का रूकी है लाखों रूपये की मजदूरी की राशि

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!