बुरहानपुर- आज वट सावित्री पूर्णिमा के अवसर
जिला प्रभारी डॉ कविता सूर्यवंशी द्वारा भाजपा मातृशक्ति का पौधा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया । इसमें वृक्षारोपण मंडल प्रभारी श्रीमती पूजा शहाणे एवं श्रीमती अंजलि गड़े नेरूपरेखा संभाली । कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का स्वागत किया गया । गत वर्ष लगाई गई त्रिवेणी को आज 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर केक काटकर जन्मदिन मनाया गया जिसने त्रिवेणी का संगोपन किया उन्हें मुख्य अतिथियों द्वारा पौधा देकर सम्मानित किया गया। पूजन करने आई सभी महिलाओं को भी पौधे वितरित किए गए
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व महापौर श्रीमती माधुरी पटेल जिला उपाध्यक्ष, श्रीमती करुणा भट्ट, श्रीमती उमा कपूर, पूर्व पार्षद श्रीमती वंदना राठौर , महिला मोर्चा जिला महामंत्री साधना पवार, मंडल उपाध्यक्ष निमा पीलिया, मंडल मंत्री श्रीमती संध्या कदवाने, जिला सदस्य प्रगति सिरपुरकर ,श्रीमती रुपाली श्रॉफ, श्रीमती पूजा नागडा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी । न्यू इंदिरा कॉलोनी एवं तिलक वार्ड में वट सावित्री पूर्णिमा निमित्त पूजन करने आई महिलाओं को भाजपा मातृशक्ति ने पौधे वितरित किये।
Related posts
Click to comment