
जिला पंचायत सदस्य हेतु 10 नाम निर्देशन पत्र वैध
जिला पंचायत सदस्य पद हेतु आये कुल 11 नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई। जिसमें निर्वाचन क्षेत्र क्र-10 हेतु खकनारखुर्द निवासी श्रीमति रूपाली अशोक पटेल, मांजरोदकलां निवासी श्रीमति निर्मला जावरकर प्रकाश जावरकर, वार्ड क्र-8 हेतु तुकईथड़ निवासी श्रीमति कमलाबाई रामकिशन, खकनारखुर्द निवासी श्रीमति प्रियंका राजकुमार, डवाली रैय्यत निवासी श्रीमति शकुन्तला घासीराम, रामाखेड़ाखुर्द निवासी श्रीमति निर्मला सुभाष, तुकईथड़ निवासी श्री सरोज मंगल तथा वार्ड क्र-7 हेतु गोराड़िया निवासी श्री अश्विनी रितेश, घाघरला निवासी श्री किशन मोजीलाल, घाघरला निवासी श्री बंशीलाल सानु अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र वैध पाये गये।