27.3 C
Madhya Pradesh
Tuesday, Mar 18, 2025
Public Look
शैक्षणिक

त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022 जिला निर्वाचन अधिकारी एवं प्रेक्षक की उपस्थिति में, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा संपन्न,जिला पंचायत सदस्य हेतु 10 नाम निर्देशन पत्र वैध

बुरहानपुर- राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन हेतु जारी कार्यक्रम अंतर्गत प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) आयोजित की गई। जिला पंचायत सदस्य के पद हेतु प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) आज संयुक्त जिला कार्यालय के कलेक्टर न्यायालय कक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह, त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन हेतु नियुक्त प्रेक्षक श्री शरद कुमार श्रोत्रिय, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया की मौजूदगी में आयोजित रही।
जिला पंचायत सदस्य हेतु 10 नाम निर्देशन पत्र वैध
जिला पंचायत सदस्य पद हेतु आये कुल 11 नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई। जिसमें निर्वाचन क्षेत्र क्र-10 हेतु खकनारखुर्द निवासी श्रीमति रूपाली अशोक पटेल, मांजरोदकलां निवासी श्रीमति निर्मला जावरकर प्रकाश जावरकर, वार्ड क्र-8 हेतु तुकईथड़ निवासी श्रीमति कमलाबाई रामकिशन, खकनारखुर्द निवासी श्रीमति प्रियंका राजकुमार, डवाली रैय्यत निवासी श्रीमति शकुन्तला घासीराम, रामाखेड़ाखुर्द निवासी श्रीमति निर्मला सुभाष, तुकईथड़ निवासी श्री सरोज मंगल तथा वार्ड क्र-7 हेतु गोराड़िया निवासी श्री अश्विनी रितेश, घाघरला निवासी श्री किशन मोजीलाल, घाघरला निवासी श्री बंशीलाल सानु अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र वैध पाये गये।

Related posts

बुरहानपुर भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में जिले में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया

Public Look 24 Team

मध्य.प्रदेश सचिवालयीन कर्मचारी संघ द्वारा आमसभा का हुआ आयोजन, लंबित मांगों के निराकरण एवं मंत्रालय में चुनाव को लेकर फर्जी अधिसूचना जारी किये जाने एवं भ्रम तथा झूठ फैलाये जाने के बारे में स्थिति हुई स्पष्ट

Public Look 24 Team

बुरहानपुर में पुस्तक मेला आयोजित किए जाने के संबंध में महत्वपूर्ण मीटिंग का आयोजन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!