शैक्षणिकथाना प्रभारी सुशील पटेल द्वारा सटोरियों पर की जा रही कार्यवाही l by Public Look 24 TeamNovember 18, 2021November 18, 20210443 मुखबिर की सुचना मिली थी की एक व्यक्ति सट्टा लिख रहा सुचना मिलते ही तत्परता दिखाते हुए थाना प्रभारी सुशील पटेल द्वारा टीम गठित कर रवाना की गई और सट्टा लिखने वाले जीनवानिया के योगेश पिता किशोरी लाल कुशवाहा 40 साल हाल निवाशी ग्राम जीनवानिया पुराना बस स्टैंड सिराली से सट्टा लिखते हुए सट्टा पर्ची,700 रुपए नगद ओर लीड पेन जप्त की गई इनकी रही अहम भूमिका l स.उ.नी संतोष भदोरिया, प्र.आर. गजेंद्र यादव, आरक्षक राहुल राजपूत,सैनिक नरेंद्र केवट lपब्लिक लुक सिराली – अरबाज अली