26.5 C
Madhya Pradesh
Friday, Feb 14, 2025
Public Look
शैक्षणिक

थाना लालबाग पुलिस की बड़ी कार्यवाही। पातोंडा रोड पर खेत में एक लाख रुपये का जुआ पकड़ा। पाँच आरोपी गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध जुआ-सट्टा के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। आज दिनांक 02.04.21 को पुलिस अधीक्षक को सूचना प्राप्त हुई कि पातोंडा रोड पर हेमलाल मोरे के खेत में कुछ लोग जुआ खेल रहे है।उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी लालबाग श्री ए पी सिंह को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।थाना प्रभारी द्वारा उनि अजय सिंह चौहान के नेतृत्व में टीम तैयार कर दबिश दी गयी । जहाँ जुआ खेलते हेमलाल पिता आसाराम मोरे निवासी आलम गंज ,अब्दुल नफिस पिता अब्दुल रहमान निवासी न्यामत पूरा, सरेश पिता चम्पालाल महाजन निवासी आलमगंज ,नवनीत पिता सोहनलाल गुप्ता निवासी इतवारा गेट, अंकुश पिता संतोष महार निवासी पातोंडा कुल पाँच आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया।जिनके कब्जे से कुल 1,04,300 रुपये जब्त किए गए।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लालबाग एपी सिंह, उनि अजय सिंह चौहान, सउनि राजललन तिवारी ,सउ नि राम गोपाल वर्मा,आर. अजय बारुले, आर. सचिन, आर. पंकज पाटीदार, प्र.आर.राजेन्द्र महाजन , आर.कैलाश परदेशी ,आर. भूपेंद्र पाटिल की सराहनीय भूमिका रही।

Related posts

थाना प्रभारी सुशील पटेल द्वारा सटोरियों पर की जा रही कार्यवाही l

Public Look 24 Team

बाल-विवाह के दुष्परिणाम से अवगत कराते हुए नाबालिग बालिका का बाल-विवाह रुकवाया परिजनों को चाइल्डलाइन द्वारा दी गई समझाइश….

Public Look 24 Team

लडके के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने वाले आरोपी को 05 वर्ष का कठोर कारावास की सजा

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!