18.3 C
Madhya Pradesh
Monday, Feb 17, 2025
Public Look
शैक्षणिक

दहेज के लिए प्रताडित करने वाले आरोपी को 3 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा और जुर्माना

शाजापुर। न्यायालय श्रीमान चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश महोदय शुजालपुर के द्वारा आरोपी आजाद खां पिता चांद खां उम्र 25 वर्ष निवासी जगन्‍ना‍थपुरी कॉलोनी शुजालपुर मण्‍डी को धारा 498 ए भादवि में 3 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 2000 रूपयें के अर्थदण्‍ड से दण्डित किया गया।

सहा. जिला मीडिया प्रभारी संजय मोरे अति. डीपीओ शुजालपुर ने बताया कि, दिनांक 27.07.2018 को थाना शुजालपुर पर मर्ग क्रमांक 49/2018, धारा 174 जा.फौ. का कायम कर जाचं में लिया गया। जांच के दौरान मृतिका मरजीना बी पति आजाद खां उम्र 23 वर्ष निवासी जगन्‍नाथ कॉलोनी शुजालपुर मण्‍डी ने मरणासन्न कथन लेख किये गये जिसमें मृतिका ने बताया कि उसने अपने पति आजाद खां से झगडा होने से गुस्‍से में मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली थी। इससे पूर्व भी दिनांक 04.01.2018 को मृतिका के साथ उसके पति आजाद खां ने छोटी-छोटी बातों को लेकर उससे झगडा किया था और उस पर शंका की थी तथा शराब पीकर उसके साथ गाली-गलोच की। इस संबंध में स्‍टॉम्‍प पर शपथ पत्र के माध्‍यम से आरोपी द्वारा मृतिका को परेशान न करने बाबद लेख भी करवाया गया था। जांच उपरांत आरोपी के विरूद्ध थाना शुजालपुर पर असल अपराध पंजीबद्ध कर बाद अनुसंधान सक्षम न्‍यायालय में चालान प्रस्‍तुत किया गया।
उक्‍त प्रकरण में अभियोजन की ओर से माननीय उपसंचालक ‘’अभियोजन’’ महोदया शाजापुर सुश्री प्रेमलता सोलंकी जी के मार्गदर्शन में पैरवी श्री संजय मोरे अति.जिला लोक अभियोजन अधिकारी शुजालपुर एवं श्री कमल सिंह गोयल सहा. जिला लोक अभियोजन अधिकारी शुजालपुर द्वारा की गई।

Related posts

बुरहानपुर जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, प्रतियोगिता में जिले के 125 स्कूलों के 339 विद्यार्थियों ने की सहभागिता

Public Look 24 Team

जानिएं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में बुरहानपुर जिले में आरक्षण की स्थिति, कौन सी सीट किसके लिए हुई आरक्षित

Public Look 24 Team

अव्यस्क बालिका को ले जाकर, दुष्कृत्य करने वाले आरोपी को हुआ 10 वर्ष का सश्रम कारावास।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!