आज प्रातः कार्तिक पुर्णिमा के शुभ अवसर पर गीता नगर स्थित दत्त मन्दिर से दिंडी यात्रा निकलकर गीता दत्त नगर, ताप्ती नगर एवम संजय नगर होते हुए निकली। नरेन्द्र शिंदे ने बताया कि संजय नगर स्थित नवनिर्वाचित सांसद माननीय श्री ज्ञानेश्वर जी पाटिल के निवास स्थान पर दिंडी के आगमन पर सांसद ने सपत्निक दिंडी का स्वागत कर वीणा/माँ तुलसी की पूजा कर कीर्तनकार अधिवक्ता कैलास यावतकर का भी स्वागत किया । दिंडी मै सांसद पाटिल दम्पति द्वारा फुगड़ी खेली सांसद श्री पाटिल जी ने दिंडी मे भाग लिया है। एवं सभी को कार्तिक पूर्णिमा पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी