32.1 C
Madhya Pradesh
Saturday, Jun 14, 2025
Public Look
शैक्षणिक

दूसरों को नियम बताने वाले स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना संक्रमण को लेकर खुद लापरवाह, बिना मास्क के लोगों को कर रहे हैं जागरूक

Spread the love
शासन की ओर से कोरोना के नए स्वरूप ओमीक्रॉन को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। जिला प्रशासन लोगों से कोविड नियमों का पालन करने की लगातार अपील कर रहा है। इसके लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर घर जाकर घर घर जाकर टीका लगा रहे हैं परंतु स्वयं कोराना संक्रमण को लेकर बेपरवाह नजर आ रहे हैं। उक्त चित्र में यह स्वास्थ्य कर्मी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ता बिना मास्क लगाए गांव में पैदल घूम रही है । वहीं अस्पतालों, तहसील, सार्वजनिक स्थानों सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में कर्मचारी बिना मास्क लगाए ही कामकाज कर रहे हैं। दूसरों को नियम कायदे पालन की नसीहत देने वाले अधिकारी भी कोविड गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण के प्रति हर जगह बेपरवाही नजर आ रही है। यह लापरवाही कहीं महंगी ना पड़ जाए

Related posts

अरुण यादव झूठ बोलकर बुरहानपुर की शांति में खलल पैदा कर रहे -मनोज लधवे- बुरहानपुर की संवेदनशील जनता से माफ़ी मांगे यादव

Public Look 24 Team

मप्र टूरिज्म बोर्ड का पेंच राष्ट्रीय उद्यान में ‘गो हेरिटेज रन’ 13 मार्च को,वेलनेस टूरिज्म के तहत हो रहा आयोजन,5 किमी, 10 किमी और 21 किमी की होगी दौड़

Public Look 24 Team

हंसराज बने जिला उपाध्यक्ष, राजेन्द्र जिला मीडिया प्रभारी

Public Look 24 Team