
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर घर जाकर घर घर जाकर टीका लगा रहे हैं परंतु स्वयं कोराना संक्रमण को लेकर बेपरवाह नजर आ रहे हैं। उक्त चित्र में यह स्वास्थ्य कर्मी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ता बिना मास्क लगाए गांव में पैदल घूम रही है । वहीं अस्पतालों, तहसील, सार्वजनिक स्थानों सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में कर्मचारी बिना मास्क लगाए ही कामकाज कर रहे हैं। दूसरों को नियम कायदे पालन की नसीहत देने वाले अधिकारी भी कोविड गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण के प्रति हर जगह बेपरवाही नजर आ रही है। यह लापरवाही कहीं महंगी ना पड़ जाए
