33.3 C
Madhya Pradesh
Friday, Mar 21, 2025
Public Look
शैक्षणिक

दोनों सगे भाइयों को साठ-साठ हजार जुर्माने के साथ ही भुगतना होगा तीन वर्षों का कठोर कारावास

Spread the love
(राजगढ़) जिला न्यायालय राजगढ़ में पदस्थ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार भाटिया द्वारा एक आपराधिक प्रकरण में निर्णय पारित किया जाकर आग लगाकर फसल,पलंग,लकड़ी बिस्तर जलाकर नष्ट करने वाले आरोपीगण रामबाबू पिता देवीलाल तंवर एवं श्रीलाल पिता देवीलाल तंवर निवासीगण ग्राम छीपीपुरा थाना खिलचीपुर को तीन-तीन वर्षों का कठोर कारावास के साथ ही 60-60 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दंडित किया है।
मामले की जानकारी देते हुए प्रकरण में राज्य की ओर से पैरवी कर रहे जिला लोकअभियोजक जेपीशर्मा ने बताया कि ग्राम खेरखेड़ी खुर्द निवासी बनेसिंह तंवर ने दिनांक 08.03.2017 को पुलिस थाना भोजपुर मे प्रथम सूचना रिपोर्ट अपराध क्रमांक 34/2017 अंतर्गत धारा 435 भारतीय दण्ड संहिता की इस आशय की दर्ज करवाई कि दिनांक 07.03.2017 को रात के समय वह अपने गेहूँ की रखवाली कर रहा था उसके खेत के पास ही माधोलाल, करनसिंह, जगन्नाथ तंवर के बाड़िया भी है जिनमे पलंग,बिस्तर,मक्का की फसल और कंडे का पिंडावला भी लगा हुआ था जिनमें आरोपीगण द्वारा झगड़ा प्रथा के विवाद को लेकर आग लगा दी।
बनेसिंह तंवर द्वारा आरोपी रामबाबू और श्रीलाल को आग लगाकर भागते हुए पहचान लिया था। फरियादी बनेसिंह द्वारा एक किलोमीटर तक दोनों आरोपीगण का पीछा भी किया किन्तु वह पकड़ में नहीं आये और भाग गए।
अभियोजन की और से प्रकरण में विचारण के दौरान कुल सात साक्षीगण के कथन न्यायालय में करवाये गए जिन्होंने घटना का समर्थन किया ओर आरोपीगण द्वारा फरियादी बनेसिंह, माधोलाल और करनसिंह के आग लगाकर नुकसान करने की घटना की पुष्टि की।
न्यायालय द्वारा प्रकरण में हुए समस्त गवाहों के कथनों तथा लोकअभियोजक द्वारा दिये गए तर्कों पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जाकर आरोपीगण को आग लगाकर रिष्टि कारित करने का दोषी पाया गया तथा दोनों आरोपीगणों को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 435 (तीन शीर्ष) में तीन-तीन वर्षों का कठोर कारावास और 60-60 हजार रुपये के अर्थदण्ड की राशि से दंडित किया गया है।
आरोपीगण द्वारा जमा की गई अर्थदण्ड की राशि मे से 12000 रुपये बतौर प्रतिकर के फरियादी बनेसिंह पिता बीरम को तथा 15000 रुपये माधोलाल पिता बीरम एवं दस हजार रुपए करनसिंह पिता बीरम सर्व निवासीगण ग्राम खेरखेड़ीखुर्द को अपील अवधि उपरांत दिए जाने का भी निर्णय पारित किया गया है।
*राजगढ़ जिले में महिलाओं को नारकीय जीवन जीने को मजबूर करने वाली झगड़ा नात्रा प्रथा के उन्मूलन में माननीय न्यायालय द्वारा दी गयी कठोर सजा से अपराधियों के मन मे अवश्य ही भय उत्पन्न होगा।

Related posts

15 दिवसीय आनलाइन योग प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन,योग शिक्षा से विद्यार्थियों का शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास होगा- जिला शिक्षा अधिकारी महाजन

Public Look 24 Team

सीके के ग्रीन के कॉलोनाइजर ने बंद किया सर्वोदय नगर का मार्ग,निवासियों ने लोकायुक्त सहित जिला प्रशासन से की शिकायत

Public Look 24 Team

किरण रायकवार भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष नियुक्त

Public Look 24 Team