राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग द्वारा बुरहानपुर शहर के ग्राम इच्छापुर में घटित 17 माह की मासूम बालिका के साथ जो घटना के विरोध में माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन अनुविभागीय दंडाधी अधिकारी के एस बडोले को दिया ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई के मासूमा के अपराधियों को गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चलाया जाएं और फांसी की सजा सुनाई जाए ताकि समाज में फिर किसी मासूम के साथ ऐसा करने की सोचने वालों की रूह कांप उठे ज्ञापन पश्चात एक कैंडल मार्च कमल चौराहे से होता हुआ गांधी चौक गांधी जी की प्रतिमा के पास कैंडल्स रखकर 2 मिनट का मोन रखकर श्रद्धांजली अर्पित की गई इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष शहनाज, अंसारी, वरिष्ठ जिलाध्यक्ष राजूसावकारे, युवा जिला अध्यक्ष शकील हामी, जिला उपाधय सुनील सलूजा, सचिव शकील मंसूरी, जिला सचिव कामिनी मावले, महासचिव अरुण कुमार जोशी , जय श्री जाधव, उषा अग्रवाल ,निखत अफरोज, ममता शर्मा, तरन्नुम शेख,आसिया मंसूरी, जफर इकबाल, एहसान अहमद,महिला सुरक्षा समाज कल्याण फाउंडेशन भारत के संस्थापक, मुकेश कुमार शाह राष्ट्रिय अध्यक्ष, छाया कोली
जिला अध्यक्ष, सोनाली बोरसे जिला उपाध्यक्ष, राखी दलाल,सहित गण माननीय नागरिक उपस्थित थे
आज राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग द्वारा बुरहानपुर शहर के ग्राम इच्छापुर में घटित 17 माह की मासूम बालिका के साथ जो घटना घटी है उसके विरोध में माननीय मुख्यमंत्री जी को एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी श्रीमान बडोली साहब के माध्यम से प्रस्तुत किया गया ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई के मासूमा के अपराधियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में लिए जाकर फांसी की सजा सुनाई जाए ताकि समाज में फिर किसी मासूम के साथ ऐसा करने की सोचने वालों की रूह कांप उठे ज्ञापन पश्चात एक कैंडल मार्च जो कमल चौराहे से होता हुआ गांधी चौक गांधी जी की प्रतिमा के पास कैंडल्स रखकर 2 मिनट का मासूमा के लिए मोन धारण कर समाप्त हुआ इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष शहनाज, अंसारी, वरिष्ठ जिलाध्यक्ष राजूसावकारे, युवा जिला अध्यक्ष शकील हामी, जिला उपाधय सुनील सलूजा, सचिव शकील मंसूरी, जिला सचिव कामिनी मावले, महासचिव अरुण कुमार जोशी , जय श्री जाधव, उषा अग्रवाल ,निखत अफरोज, ममता शर्मा, तरन्नुम शेख,आसिया मंसूरी, जफर इकबाल, एहसान अहमद,महिला सुरक्षा समाज कल्याण फाउंडेशन भारत के
संस्थापक, मुकेश कुमार शाह
राष्ट्रिय अध्यक्ष, छाया कोली
जिला अध्यक्ष, सोनाली बोरसे
जिला उपाध्यक्ष, राखी दलाल,सहित गण माननीय नागरिक उपस्थित थे
previous post
Related posts
Click to comment