32.6 C
Madhya Pradesh
Friday, Mar 21, 2025
Public Look
शैक्षणिक

दोस्त ही निकला दोस्त का कातिल…

Spread the love

हरदा। सिटी थाना प्रभारी हरदा प्रवीण चढोकर तथा थाना प्रभारी सिविल लाईन राजेश साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 03 दिन पूर्व से शहर में चर्चा का विषय रहे अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में सफलता हासिल की , 01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया , घटना में प्रयुक्त हथियार भी जप्त किए गए । आरोपी को न्यायालय पेश किया जाकर पुलिस रिमांड चाहा जायेगा । आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 31.08.2021 को दोपहर 01 बजे फरियादी नवल उर्फ निलेश कहार ने थाना कोतवाली हरदा आकर रिपोर्ट किया कि उसका भाई राहुल कहार दिनांक 30.08.2021 की शाम 06 बजे से घर नहीं आया , उक्त रिपोर्ट पर गुमइंसान कं 0 – 72/21 कायम कर गुमशुदा की तलाश शुरू की गई । दिनांक 31.08.2021 की शाम 06 बजे के लगभग सूचना प्राप्त हुई कि खेडीमेहमुदाबाद नहालखेडा रोड कचरा मैदान में कपड़े में लिपटी राहुल की लाश मिली जो कोई अज्ञात व्यक्ति वहां फेक कर चला गया , उक्त पर से थाना सिविल लाईन में मर्ग कं ० 29/21 का कायम कर असल अपराध थाना कोतवाली हरदा में अपराध कं 0 372/21 धारा 302 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया । राहुल की लाश कचरे के ढेर में मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुविभगीय अधिकारी पुलिस हरदा के निर्देशन में थाना कोतवाली व थाना सिविल लाईन की संयुक्त टिम गठित की गई तथा स्वयं भी जांच में जुटे , पुलिस टिम द्वारा मृतक की कॉल डिटेल तथा शहर के अनेक स्थानों के सी 0 सी 0 टी 0 व्ही 0 फुटेज खंगले गए । घंटों के सी ० सी ० टी ० व्ही 0 फुटेज खंगालने के उपरांत पुलिस को संदेही का सुराग मिला । जो संदेही जितेन्द्र उर्फ जित्तु पिता संजय उईके उम्र 22 साल नि. बस स्टेण्ड के पास हरदा को थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की गई जो आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया तथा पुलिस को बताया कि उसने राहुल कहार को उसके घर मे ही नीचे वाले कमरे में चाकू व लोहे की प्लेट से मार दिया था । तथा उसकी लाश को चादर में लपेट कर गठरी बनाकर रात्रि 03.30 बजे स्वयं की स्कूटी पर रखकर कचरा मैदान में फेक आया था जो सीसीटीव्ही फुटेज में कैद हो गया था । आरोपी को 02.09.2021 की शाम 19.30 बजे गिरफ्तार किया गया तथा मेमोरेण्डम के आधार पर आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू व लोहे की प्लेट तथा मृतक राहुल का मोबाईल उसके घर से बरामद कराया गया तथा मृतक राहुल के जुते भी बरामद कराए गए । उक्त पुलिस टीम में निरीक्षक प्रवीण चढोकर , निरीक्षक राजेश साहू , उपनिरीक्षक सीताराम पटेल , ओपी यादव , अजय रघुवंशी , तरूण चौहान , सउनि सुभाष पंवार , संजय ठाकुर , रामभोग शर्मा , प्रधान आरक्षक बृजेश साहू , कमलेश अहिरवार , आरक्षक तुषार धनगर , उमेश पंवार , शैलेन्द्र परमार , लोकेश सातपुते , प्रवीण रघुवंशी , प्रदीप मालवीय , रॉबिन , माघवेन्द्र तथा वाहन चालक अमित दवे शामिल थे ।

Related posts

सिराली थाना क्षेत्र में खुलेआम सट्टा कारोबार

Public Look 24 Team

भीषण गर्मी के चलते बुरहानपुर जिला कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने बदला सभी शासकीय एवं अशासकीय शालाओं का समय

Public Look 24 Team

रोजगार मेला कार्यक्रम 7 कपंनियों के माध्यम से जिले के 213 युवाओं को प्राथमिक स्तर पर चयन कर ऑफर लेटर दिये गये

Public Look 24 Team