बुरहानपुर (मेहलक़ा इक़बाल अंसारी) यहां आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में बुरहानपुर के युवा लघुकथा कार(अफसाना निगार) हारिस अंसारी की लघु कथाएं के संकलन लॉकडाउन जिंदगी का विमोचन भारत के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर नईम अख्तर खादिमी बुरहानपुरी के शुभ हाथों से नगर के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में लेखक के पिता एवं शासकीय शिक्षक मोहम्मद आमीन अंसारी चिश्ती,डॉक्टर आरिफ अंसारी,मध्य प्रदेश उर्दू अकैडमी बुरहानपुर के स्थानीय संयोजक एवं शायर शउर आश्ना,असरार उल्लाह अंसारी, जकी अनवर, शरारा आसिफी और राजस्थान से पधारे एक टी कंपनी के मालिक हजरत अल्लामा मौलाना हाफिज कारी समीर साहब, अहमद जमील,आरिफ अंसारी अलमारी वाले, मास्टर अकरम ज़िया अंसारी,करामत अंसारी टाइगर और केजीएन ग्रुप के समस्त सदस्यों ने शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन जमीर अतहर ने किया और हारीस अंसारी ने आभार प्रकट किया।