शैक्षणिकनगर पालिका परिषद कार्यालय नेपानगर में मनाया गया दीपावली मिलन समारोह by Public Look 24 TeamNovember 6, 2021November 6, 20210348 नेपानगर नगर पालिका अध्यक्ष राजेश चौहान ने सहपत्नी नगर पालिका कार्यालय पहुंच कर कार्यालय परिसर मे समस्त कर्मचारियों के साथ मनाया दीपावली मिलन समारोह।नगर पालिका के सफाईकर्मी और अन्य कर्मचारियों को दीपावली और भाई दूज की शुभकामनाएं देते हुए पुष्प माला से सभी कर्मचारियों का किया स्वागत कर मिठाई वितरित की। तो वही नगर पालिका अध्यक्ष की पत्नी श्रीमती मीना चौहान ने भी महिला सफाई योद्धाओं को पुष्प देकर समानित किया। नगर पालिका के दीपावली मिलन समारोह के दौरान करीब 203 कर्मचारियों को मिठाई वितरित कर दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित कर समानित किया गया। नपा अध्यक्ष राजेश चौहान ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों ने कोरोना काल में अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है संकट की घड़ी में दिन-रात डटे रहे इसलिए हम इन सफाई कर्मियों को अब सफाई योद्धाओं के नाम से संबोधित करते हैं। सभी कर्मचारियों ने कोरोना महामारी के समय जो काम किया है। वह कभी भुलाया नही जा सकता है l पुलिस का काम भी नगर पालिका के सफाई योद्धाओं ने बखूबी किया है हमारे सफाई कर्मीयो ने रात – रात भर जागकर ईमादारी पूर्वक शहर कि चारों सीमाओं पर बने चेक पोस्ट पर डटे रहे, शहर के अंदर आने वाले रास्तो पर ड्यूटी देकर संदिग्ध मरीजों और अन्य जिले से आने वाले कोरोना संदिग्ध लोगों की पहचान कर नगर में आने से रोका और प्रशासन का सहयोग किया। जिसके चलते नेपानगर में कोरोना को फैलने से रोका गया । कोरोना महामारी के दौरान नगर की सफाई के साथ-साथ कोरोना संक्रमित इलाकों को सैनिटाइज किया हमारे सफाई कोरोना योद्धाओं ने प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपना कर्तव्य निभाया है l कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका सीएमओ राजेश मिश्रा और अन्य कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे l