25.9 C
Madhya Pradesh
Friday, Jul 18, 2025
Public Look
शैक्षणिक

नगर पालिक निगम बुरहानपुर के स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में मेट्रो हॉस्पिटल को मिला प्रथम पुरस्कार

Spread the love
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) नगर पालिक निगम बुरहानपुर द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत आयोजित स्वच्छ प्रतिस्पर्धाओ में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले विजेताओ को परमानन्द गोविन्दजी वाला आडोटोरियम में उपायुक्त श्री जितेन्द्र कुमार मंडलोई, सहायक आयुक्त ज्योति सोनारिया , ब्रांड एम्बेसडरगण में सर्वश्री महेंद्र कुमार जैन, श्रीमती उषा अग्रवाल द्वारा शील्ड व प्रमाणप्रत्र देकर प्रतियोगियों को सम्मानित किया गया, जिसमे स्वच्छ विद्यालय में प्रथम नेहरु मान्टेसरी विद्यालय लालबाग़, द्वितीय शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय,तृतीय सावित्रीबाई फुले कन्या उ.मा.विद्यालय, स्वच्छ अस्पताल में प्रथम मेट्रो मेडिकेयर मल्टीस्पेसिलिस्ट हॉस्पिटल,द्वितीय जिला अस्पताल बुरहानपुर,तृतीय श्रीमति भागा बाई बालकिशनदास मात्र सेवा सदन चिकित्सालय, स्वच्छ होटल में प्रथम ताप्ती रिट्रीट , दितीय होटल में होटल अम्बर एंड हॉलिडे रिसोर्ट,तृतीय वास्तुशिल्प गेस्ट हाउस, स्वच्छ बाज़ार में प्रथम साड़ी बाज़ार, द्वितीय गुजराती समाज बाजार,तृतीय सराफा बाज़ार , स्वच्छ शासकीय कार्यालय में प्रथम संयुक्त जिला कार्यालय कलेक्टर , द्वितीय लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग बुरहानपुर,तृतीय तहसील कार्यालय बुरहानपुर, जिंगल आडिओ में प्रथम मोहित हाते,द्वितिय आकाश सिरतुरे शोर्ट वीडियो प्रथम कविता विनोद लोधे,द्वितीय विनंती पंसारी,तृतीय गीता भारत सराफ,पोस्टर ड्राइंग में प्रथम धनुश्री पाटिल,द्वितीय आस्था गंगराड़े,तृतीय राहिल खान,स्ट्रीट प्ले नुक्कड़ नाटक में प्रथम पवन इंगले,दितीय दिलीप चावरे, वाल पेंटिंग म्यूरल वाल आर्ट रंगीन ड्राइंग में प्रथम धनराज चौधरी,द्वितीय इरफ़ान खान को सम्मानित किया गया |
स्वच्छ इनोवेटिव टेक्नोलॉजी चैलेंज प्रतिस्पर्धा में निगम को प्राप्त प्रविष्टियों में से उत्कृष्ट प्रविष्टिया भेजने के लिए परमानन्द गोविन्दजी वाला आडोटोरियम में वरिष्ट समाज सेवी महेंद्र कुमार जैन और समाज सेविका डॉ फौजिया फरहाना सोडावाला को सन्मानित किया गया।कार्यक्रम को सहायक आयुक्त ज्योति सोनारिया व ब्रांड एम्बेसडर महेंद्र कुमार जैन द्वारा संबोधित करते हुए स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला गया और स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

Related posts

कट्टा दिखाकर मारपीट कर लूट एवं डकैती करने वाले आरोपीगण को न्यायालय ने दिया 10-10 वर्ष का सश्रम कारावास

Public Look 24 Team

भारत रत्न लता दीदी को श्रद्धांजलि अर्पित

Public Look 24 Team

कामटी: 200 साला तारीख़ी जाएजा नामक पुस्तक का बुरहानपुर में विमोचन संपन्न

Public Look 24 Team