
स्वच्छ इनोवेटिव टेक्नोलॉजी चैलेंज प्रतिस्पर्धा में निगम को प्राप्त प्रविष्टियों में से उत्कृष्ट प्रविष्टिया भेजने के लिए परमानन्द गोविन्दजी वाला आडोटोरियम में वरिष्ट समाज सेवी महेंद्र कुमार जैन और समाज सेविका डॉ फौजिया फरहाना सोडावाला को सन्मानित किया गया।कार्यक्रम को सहायक आयुक्त ज्योति सोनारिया व ब्रांड एम्बेसडर महेंद्र कुमार जैन द्वारा संबोधित करते हुए स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला गया और स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।