![](https://publiclook24.com/wp-content/uploads/2021/07/IMG-20210708-WA0046-1024x576.jpg)
बुरहानपुर- आरोपियों द्वारा शहर के कई लोगों से किश्तों में रुपया लेकर कुल इकतालिस लाख चौरासी हजार की की गई धोखाधड़ी।
पुलिस बैंकों की मदद से आरोपियों के बैंक खाते ब्लाक कर अमाउंट फ्रीज करवाने की कार्यवाही करवा रही है। अब तक चार खातों में 1,60,000/- की राशि फ्रीज।
दिनांक 01/07/21 को आवेदक इमरान हुसैन पिता अहमद हुसैन निवासी आलमगंज सिंधीपुरा गेट के पास, बुरहानपुर ने शिकायत की कि जिशांत उर्फ जिशान पिता मोह. हनीफ अंसारी,उम्र 30 साल,नि. बैरी मैदान, बुरहानपुर ने नाईस टु इंडिया, टी.सी.सी. कंपनी, सन शाईन आदि नामों से कम्पनी बनाकर पैसे डबल करने का लालच देकर आवेदक इमरान से सात लाख , रासीद कमाल निवासी दाउदपुरा से चार लाख, जमील हुसैन निवासी दौलतपुरा से आठ लाख ,नदीम अली निवासी हमीदपुरा से एक लाख साठ हजार,मोह. इकराम नि. अंसार नगर से तीन लाख, मोह. सद्दाम निवासी मोमिनपुरा से साढ़े तीन लाख, सोहेल पिता मजफ्फर से पाँच लाख साठ हजार समेत अन्य कई लोगों से कुल 41,84000(इकतालिस लाख चौरासी हजार) की धोखाधड़ी की है। धोखाधड़ी में अनावेदक के साथ उसके एजेंट भी शामिल है। आवेदक की शिकायत पर थाना कोतवाली पर अपराध क्र. 587/21, धारा 406,420,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम का गठन किया गया । सायबर सेल एव सुचना तंत्र की मदद से सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों में 1. जिशांत उर्फ जिशान पिता मोह. हनीफ अंसारी,उम्र 30 साल,नि. बैरी मैदान, बुरहानपुर 2. अब्दुल हकीम पिता मोह. अमीन ,उम्र 32 साल , नि. हजरत शाह दरगाह के पास आजाद नगर 3. मोह. सालीम पिता मोह. बशीर, 28 साल, नि. पाला बाजार 4. मोह. इरफान पिता मोह. सईद निवासी आजाद नगर 5. मोह. रिजवान पिता मोह. हनीफ , उम्र 20 साल,नि. बैरी मैदान 6. मोह. हसीब उर्फ चंदा, पिता मोह. सगीर, 32 साल, नि. बैरी मैदान 7. मोह. जुबैर उर्फ मौलाना पिता मोह. अशरफ,उम्र 30 साल , नि. हरीरपुरा शामिल है। पुलिस उक्त आरोपियों व उनके परिजनो के खातो की जानकारी जुटा रही है। अभी तक चार बैंक खातों को ब्लाँक कर 1,60,000 की राशि फ्रीज करवाई गई है।
सराहनीय भुमिका- थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक संजय पाठक, उनि राजेन्द्र बड़गुजर, सउनि ओंकार पटेल, सउनि कलिराम मोर्य, प्र. आर. नईम, आर. विक्रम, आर. दुर्गेश, आर. अमित, आर. सुरेश माली की उक्त कार्यवाही में सराहनीय भुमिका रही।