32.5 C
Madhya Pradesh
Thursday, Apr 24, 2025
Public Look
शैक्षणिक

नाबालिक बालिका से छेडछाड करने वाले आरोपी 1 वर्ष का सश्रम कारावास

Spread the love

विशेष लोक अभियोजक श्री रामलाल रन्धावे द्वारा अभियोजित प्रकरण में मा. अपर सत्र न्यायाधीश श्री आर.के. पाटीदार ने नाबालिक लडकी से छेडछाड करने वाले आरोपी सुनील पिता बाबु आयु 21 वर्ष को धारा 354 भा.दं.सं. में 1 वर्ष का सश्रम कारावास और 2000 तथा धारा 354 (घ) भा.दं.सं. में 1 वर्ष का सश्रम कारावास और 1000 अर्थदंड से दंडित किया ।

विशेष लोक अभियोजक श्री रामलाल रन्धावे ने बताया कि, दिनांक 26.02.2021 को करीब 9 बजे फरियादिया अपने आंगन मे कपडे धो रही थी तभी आरोपी सुनील वहां आया और कहा कि मै तुझे अपनी पत्नी बनाना चाहता हू और बुरी नियत से फरियादीया का हाथ पकडकर अपनी ओर खीचने लगा । फरियादिया चिल्लाई तो आरोपी वहा से भाग गया और भागते हुए मा बहन की नंगी नंगी गालिया दी। आराेपी पिछले 4 माह से फरियादिया का पीछा कर रहा था। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना खकनार अंतर्गत धारा 354, 354(क), 354 (घ), 294, भादवि 7, 8 पॉक्सों एक्ट के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को न्यायालय मे प्रस्तुत किया।

प्रकरण मे कुशलतापूर्वक पैरवी विशेष लोक अभियोजक श्री रामलाल रन्धावे द्वारा की गई और विचारण पश्चात उन्होंने आरोपी सुनील पिता बाबु आयु 21 वर्ष को न्यायालय से धारा 354 भा.दं.सं. में 1 वर्ष का सश्रम कारावास और 2000 तथा धारा 354 (घ) भा.दं.सं. में 1 वर्ष का सश्रम कारावास और 1000 अर्थदंड से दंडित करवाया ।

Related posts

बुरहानपुर जिले में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रिय एवं प्रांतीय अध्यक्ष का सम्मान किया गया l

Public Look 24 Team

31 मई, 2021 ‘‘विश्व तम्बाकू निषेध दिवस‘‘ के अवसर पर दृश्य, श्राव्य के माध्यमों द्वारा तम्बाकू से बने उत्पादों के दुष्परिणामों से युवाओं व समाज को कराया जायेगा अवगत

Public Look 24 Team

प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य हर्षित सिंह ठाकुर शहर के धार्मिक , सामाजिक एवं विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल

Public Look 24 Team