25.2 C
Madhya Pradesh
Monday, Feb 17, 2025
Public Look
शैक्षणिक

नाबालिग के साथ अश्‍लील कृत्‍य करने वाले आरोपी को हुआ 05 वर्ष का कारावास

इंदौर आज दिनांक को उप संचालक लोक अभियोजन श्री बी0जी0 शर्मा, इंदौर ने बताया कि दिनांक 22-07-2021 को माननीय तेरहवें अपर सत्र न्‍यायाधीश श्री मुकेश नाथ के द्वारा थाना खजराना के अपराध क्रंमाक 565/18 धारा 363, 366(क), 354 भादवि एवं 9(M)/10 पॉक्‍सों अधिनियम, 2012 में निर्णय पारित करते हुए प्रकरण के आरोपी विजय उर्फ बिज्‍जू पिता हरिओम उम्र 35 साल निवासी खजराना इंदौर को धारा 363/511 एवं धारा 354 में 1-1 वर्ष का कठोर कारावास एवं धारा 9(M)/10 पॉक्‍सों अधिनियम, 2012 में 05 वर्ष का कठोर कारावास एवं 500-500/- रूपए अर्थदंड से दंडित किया । प्रकरण में अभियोजन की ओर से कार्यवाही विशेष लोक अभियोजक श्रीमती प्रीति अग्रवाल द्वारा की गई ।

संक्षिप्‍त में घटना इस प्रकार है कि घटना दिनांक 04-07-2018 को शाम 5:30 बजे करीब अभियोक्‍त्री  आयु 10 वर्ष को उसकी माता ने घर से धागा गिट्टी लेने के लिए भेजा था कुछ देर बाद लड़की भागते हुए अपनी मां के पास आई और बताया कि जब धागे की गिट्टी लेने जा रही थी तो माता के मंदिर के पास एक व्यक्ति ने जबरदस्ती पकड़ लिया और उसका सीना जोर से दबा दिया तभी वह उसे पकड़ कर ले जाने लगा इलेक्ट्रिक दुकान के पास अभियोक्‍त्री ने उस व्यक्ति के हाथ में काट लिया व अपने घर की तरफ भागने लगी तब उस व्यक्ति ने अभियोक्‍त्री का पीछा किया और बोला कि यह बात किसी से बताई तो वह उसको और उसकी मम्मी को मार देगा। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में फुटेज देखने पर अभियुक्त की पहचान अभियोक्‍त्री व उसकी माता द्वारा अभियुक्त विजय के रूप में हुई तब अभियोक्‍त्री की माता ने दिनांक 06-07-2018 को खजराना थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। संपूर्ण अनुसंधान पश्चात अभियुक्त के विरुद्ध न्‍यायालय में अभियोग पत्र पेश किया गया। जिस पर से अभियुक्‍त को उक्‍त दंड से दंडित किया गया ।

Related posts

बुरहानपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी ने जिले के 10 मंडलों में मनाया विजय संकल्प ध्वज अभियान

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में कोविड टीकाकरण कार्ययोजना दिनांक 5 जून 2021 संबंधी जानकारी

Public Look 24 Team

पत्नि को शारिरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडित कर आत्‍महत्‍या के लिए उकसाने वाले आरोपी पति का हुआ कारावास

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!