27.6 C
Madhya Pradesh
Friday, Feb 14, 2025
Public Look
शैक्षणिक

नावरा परिक्षेत्र अंतर्गत घाघरला के जंगलो में कंपार्टमेंट 278 में पुलिस एवं वन विभाग के बल का संयुक्त अतिक्रमण विरोधी अभ्यास संपन्न हुआ।

बुरहानपुर- जिला टास्क फोर्स में लिए गए निर्णय के अनुसार कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा एवं वनमंडलाधिकारी श्री गौरव चौधरी के संयुक्त कुशल मार्गदर्शन में वन मण्डल बुरहानपुर में नावरा परिक्षेत्र अंतर्गत घाघरला के जंगलो में कंपार्टमेंट 278 में पुलिस एवं वन विभाग के बल का संयुक्त अतिक्रमण विरोधी अभ्यास संपन्न हुआ। जिसमें हैदरपुर गांव से घाघरला तक फ़्लैग मार्च निकाला गया।
इसके साथ ही जंगल में कैसे अतिक्रमणकारियांे से मुठभेड़ की स्थिति में बचाव करते हुए अतिक्रमण बेदखल करना है इस पर प्रशिक्षण दिया गया। इसके उपरांत घाघरला के ग्रामीणों से चर्चा की गई तथा उनकी समस्याओं को भी सुना गया और कुछ का मौके पर समाधान भी किया गया।
इस बार भी गत वर्ष की तरह अतिक्रमणकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी तथा उनको किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इसके लिए रणनीति जिला स्तर पर तैयार की जा रही है। जो लोग बाहर से आकर बुरहानपुर में अतिक्रमण करते हैं या जो बुरहानपुर के निवासी भी जंगलों में अवैध कटाई और अतिक्रमण का प्रयास करते हैं उन पर भी गंभीर कार्यवाही राजस्व विभाग, वन विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा की जाएगी।
यह प्रशिक्षण एवं कार्यवाही वनमंडलाधिकारी बुरहानपुर श्री गौरव चौधरी, अपर कलेक्टर बुरहानपुर श्री शैलेंद्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिवान के निर्देशन मंे पूरी हुई।

Related posts

निशुल्क मेडिकल कैंप में 600 लोग हुए लाभान्वित,ऑल इज वेल हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान कर मरीजों की जांच की और उन्हें इलाज हेतु दिया मार्गदर्शन

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में फिर पकडाये 21 हस्तनिर्मित देशी पिस्टलों के साथ दो आरोपी,पाचौरी खकनार से बुरहानपुर तरफ आ रहे थे हथियार लेकर थाना शिकारपुरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही।

Public Look 24 Team

कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में आरोपी को दो वर्ष की सजा और अर्थदण्ड

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!