
बलराज जी की नियुक्ति पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटील, पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस, मनोज लधवे, योगेश चौधरी, निलेश महाजन, हरेश्वर पाटिल, धनंजय कुलकर्णी, सुनिल चापोरकर, ओमी भैय्या (ओमप्रकाशजी) शर्मा, गिरीश शाह, प्रकाश महाराज कानुगो, मुकेश देवड़ा, डॉ. आनंद दीक्षित, आरपी श्रीवास्तव आदि गणमान्यजन ने बधाई देते हुए भारत तिब्बत समन्वय संघ के केंद्रीय-प्रादेशिक संयोजकगण का आभार व्यक्त किया है ।