बुरहानपुर जिले के ग्राम सारोला मे निःशुल्क दंत परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, इस दौरान कुल 110 मरीजों की निःशुल्क जांच की गई एवं दवाइयों का वितरण किया गया, यह निःशुल्क शिविर श्री गुरू गोबिंद सिंह कॉलेज अॉफ डेन्टल साईंस एंड रिसर्च सेंटर के द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमे डॉ. रवि हुंडेकर व डॉ. प्रतिभा सरोदे के निर्देशन मे कॉलेज के इंटर्न तरूण सिसोदीया, अनिल पटेल, तनिष्क, प्रकाश व सिमरन ने 110 मरीजो की निःशुल्क जांच व दवाईयो का वितरण किया, इस दौरान निकेत पवार, किरण मोरे, देवराम रायसरदार सहित गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।