18.7 C
Madhya Pradesh
Wednesday, Jan 22, 2025
Public Look
शैक्षणिक

निमाड़ क्षेत्र की भाग्य विधाता खंडवा लोकसभा क्षेत्र की 3 महती सिंचाई परियोजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान से पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने मुलाकात कर प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करने का किया आग्रह

बुरहानपुर/खंडवा/खरगोन।* आज भोपाल में पूर्व मंत्री, निमाड़ क्षेत्र की कर्मठ नेत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने खंडवा लोकसभा क्षेत्र की खंडवा, झिरन्या और हाटपिपलिया नहर परियोजनाओं के संबंध प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री किसान पुत्र श्री शिवराजसिंह जी चौहान से मुलाकात कर उक्त परियोजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा क्षेत्र में सिंचाई और पेयजल की स्थिति काफी विकट है। भूजल का स्तर 1000 से 1200 फिट पहुंच गया है और यहां की मुख्य फसलें मानसून पर ही निर्भर हैं। यदि बरसात ज्यादा हो जाती हैं तो पहली फसल खराब हो जाती है और दूसरी फसल आते-आते जल स्त्रोत सूख जाते हैं। जिससे क्षेत्र के किसानों की आर्थिक स्थिति काफी गंभीर हैं और किसान, मजदूर पलायन करने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि इंदिरा सागर बांध जैसा विशाल जल भंडार खंडवा लोकसभा क्षेत्र में होने के बावजूद हमारे बागली, झिरन्या, खंडवा और पंधाना क्षेत्र के लगभग 501 गांव सिंचाई परियोजनाओं से वंचित रह गए हैं जिसको ध्यान में रखते हुए हाटपिपलिया नहर परियोजना की आपके द्वारा पूर्व में सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। जिसमें बागली, सतवास, कन्नौद, हाटपिपलिया और देवास के 339 गाँव की 96400 हेक्टर भूमि सिंचित होगी। वर्तमान में उक्त परियोजना को नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण से जल संसाधन विभाग को स्थान्तरित कर दिया गया हैं। श्रीमती चिटनिस ने जल संसाधन मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों को जल्द से जल्द तकनीकी सर्वेक्षण कर प्राक्कलन तैयार करके प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान किए जाने हेतु निर्देशित करने का आग्रह किया। इसी तरह खंडवा नहर परियोजना में 84 गांव खंडवा और पंधाना विधानसभा के सम्मिलित हैं और झिरन्या नहर परियोजना में भीकनगांव विधानसभा के झिरन्या विकासखंड के 49 गांव और पंधाना विधानसभा क्षेत्र के 29 गाँव सहित दोनों परियोजनाओं की कुल 84200 हेक्टेयर भूमि पूर्ण सिंचित होगी। जिसका भी नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण द्वारा तकनीकी सर्वेक्षण होकर प्राक्कलन (डीपीआर) तैयार है। उसे भी किसान हित में उनके जीवन का कायापलट करके समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने वाली दोनों सिंचाई परियोजनाओं को जल्द से जल्द प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया।
प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री किसान पुत्र श्री शिवराजसिंह चौहान जी द्वारा निमाड़ की कर्मठ नेत्री पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस जी (दीदी) को पूर्ण रूप से आश्वस्त किया गया है कि जल्द से जल्द तीनों परियोजनाओं को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करके बजट के लिए भेजा जाएगा। प्रदेश के सभी किसानों को सिंचाई संसाधनों से समृद्ध करने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध हैं।

Related posts

पातोंडा की महिलाओं को मनरेगा योजना में काम करने के बाद भी नही मिली मजदूरी, 40 से अधिक महिलाओं का रूकी है लाखों रूपये की मजदूरी की राशि

Public Look 24 Team

पी.एम.श्री.माध्यमिक शाला में स्वदेशी खेल गतिविधि दिवस मनाया गया

Public Look 24 Team

विधायक सुरेन्द्र सिंह ठाकुर की उपस्थिति में आज से 15 से 18 वर्ष के बच्चों टीकाकरण कार्यक्रम का आशा निकेतन विद्यालय में हुआ शुभारंभ

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!