ग्राम इच्छापुर में घटित शर्मनाक घटना बिटिया खुशी की निर्मम हत्या के विरोध में निमाड़ वैली इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने एवं शिक्षकों ने ग्राम इच्छापुर में मौन रैली निकालकर बिटिया खुशी को श्रद्धांजलि दी एवं परिवार से मिलकर उनको यह आश्वस्त किया कि बुरहानपुर जिले का प्रत्येक नागरिक उनके साथ इस दुख में आपके साथ खड़ा है और यह लड़ाई जब तक खुशी के हत्यारे को सजा नहीं मिल जाती तब तक जारी रहेगी निमाड़ वैली इंटरनेशनल स्कूल के संचालक श्री नूरुद्दीन काजी एवं एकेडमिक डायरेक्टर श्रीमती आस्था राय के नेतृत्व में स्कूल का स्टाफ एवं बच्चों ने खुशी के घर ग्राम इच्छापुर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की सभी छात्र छात्राएं एवं स्कूल का स्टाफ ग्राम पंचायत इच्छापुर से पैदल मौन रैली के रूप में हाथ में खुशी को इंसाफ दो जस्टिस फोर खुशी की तख्तियां लेकर खुशी के घर पहुंचा और उनके माता-पिता को सांत्वना दी एवं खुशी के चित्र के सामने मोमबत्ती जलाकर एवम दो मिनट का मौन धारण कर सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की