शैक्षणिकनिमाड़ वैली इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने इच्छापुर में मौन रैली निकालकर बिटिया खुशी को दी श्रद्धांजलि by Public Look 24 TeamDecember 31, 2021December 31, 20210413 ग्राम इच्छापुर में घटित शर्मनाक घटना बिटिया खुशी की निर्मम हत्या के विरोध में निमाड़ वैली इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने एवं शिक्षकों ने ग्राम इच्छापुर में मौन रैली निकालकर बिटिया खुशी को श्रद्धांजलि दी एवं परिवार से मिलकर उनको यह आश्वस्त किया कि बुरहानपुर जिले का प्रत्येक नागरिक उनके साथ इस दुख में आपके साथ खड़ा है और यह लड़ाई जब तक खुशी के हत्यारे को सजा नहीं मिल जाती तब तक जारी रहेगी निमाड़ वैली इंटरनेशनल स्कूल के संचालक श्री नूरुद्दीन काजी एवं एकेडमिक डायरेक्टर श्रीमती आस्था राय के नेतृत्व में स्कूल का स्टाफ एवं बच्चों ने खुशी के घर ग्राम इच्छापुर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की सभी छात्र छात्राएं एवं स्कूल का स्टाफ ग्राम पंचायत इच्छापुर से पैदल मौन रैली के रूप में हाथ में खुशी को इंसाफ दो जस्टिस फोर खुशी की तख्तियां लेकर खुशी के घर पहुंचा और उनके माता-पिता को सांत्वना दी एवं खुशी के चित्र के सामने मोमबत्ती जलाकर एवम दो मिनट का मौन धारण कर सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की