बुरहानपुर। पशु पालन, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल को पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने निमाड़ सहकारी दुग्ध संघ का गठन करने की मांग रखी। जिस पर प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने अतिशीघ्र गठन किए जाने की बात कही।
श्रीमती चिटनिस ने कहा कि बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन व बड़वानी चार जिले मिलकर ’निमाड़ सहकारी दुग्ध संघ‘ का गठन किया जाए। अभी वर्तमान में चार जिलों में लगभग 865 सहकारी समितियां है। जिनका आज दिनांक में लगभग 1 लाख लीटर दूध कलेक्शन है। उन्होंने कहा कि अलग ’निमाड़ सहकारी दुग्ध संघ’ का गठन होने से हम ज्यादा सेेेे ज्यादा समितियां बनाकर दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में वृद्धी कर सकते है, इससे किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी। वहीं इस निर्णय से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान का ‘समृद्ध किसान‘ का सपना पूर्ण होने में सहयोगी साबित होगा।
Related posts
Click to comment