
बुरहानपुर(मेहलका इक़बाल अंसारी) बुरहानपुर के अग्रणी हॉस्पिटल ऑल इज वेल के माध्यम से एवं अग्रणी सामाजिक संगठन हज़रत चमन शाहवाली सामाजिक संगठन के तत्वधान में निशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें ऑल इज वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर के चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान कर मरीजों की जांच की और उन्हें इलाज हेतु मार्गदर्शन दिया। इस निशुल्क चिकित्सा शिविर का लगभग 600 लोगों ने लाभ उठाया। संस्था के अध्यक्ष सैयद इसहाक अली ने बताया कि दो-तीन माह के अंतराल में इस प्रकार के निशुल्क शिविरों का आयोजन आगे भी लगाया जाना है। संगठन अध्यक्ष सैयद इसहाक अली ने ऑल इज वेल हॉस्पिटल के सभी डॉक्टरों का और सभी संगठन के पदाधिकारियों का और कार्यकर्ताओं का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया, जिन की मेहनत से कार्यक्रम सफल रहा। शिविर में ऑल इज वेल अस्पताल के संस्थापक एवं शिक्षाविद आनंद प्रकाश चौकसे, डाक्टर बोरले, सामाजिक कार्यकर्ता मोइन अख्तर अंसारी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।