32.6 C
Madhya Pradesh
Friday, Mar 21, 2025
Public Look
शैक्षणिक

नुशरत जुगनु अली हरदा जिलाध्यक्ष नियुक्त

Spread the love
हरदा – मध्य प्रदेश में अल्पसंख्यकों के उत्थान शिक्षा हक़ अधिकार , विकास एव समाज को संघठित करने को लेकर मजबूती से काम कर संघठन के प्रदेश अध्यक्ष जनाब रियाजुद्दीन शेख़ साहब ने कमेटी के सरपरस्त विधायक आरिफ़ मसुद साहब, विधिक सलाहकर पूर्व मंत्री दिलीप राजपाल, एडवोकेट उसैद हसन साहब, की सहमति से जनाब नुशरत अली जुगनु साहब को मध्यप्रदेश अल्पसंख्यक विकास कमेटी का हरदा जिले का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है, नियुक्ति पर जुगनु ने कमेटी सरपरस्त विधायक आरिफ़ मसूद साहब, प्रदेश अध्यक्ष रियाजुद्दीन शेख़ साहब, एव अपने शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया, नवनियुक्त खान को उनके चाहने वालों ने मुबारकबाद व बधाई दि,
जुगनु ने अपनी नियुक्ति पर कहा कि निश्चित रूप से हम अल्पसंख्यक विकास कमेटी की मजबूत कार्यकारणी तैयार कर दबे पिछड़े, एव पीड़ितों की आवाज़ बनकर समाज को शिक्षा के प्रति प्रेरित कर समाज में जागरूकता लेकर शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर समाज के आखरी छौर तक मदद के लिए तत्पर रहेंगे व उनके हक अधिकारो की आवाज़ शासन प्रशासन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।

Related posts

एक वर्ष बाद भी नही मिली स्व- सहायता समूहों को गणवेश बनाने की राशि

Public Look 24 Team

नकली दूध से कैसे “दूधों नहाओ, पूतों फलो” का आशीर्वाद फलित होगा?

Public Look 24 Team

मामूली विवाद में कमर और पैर पर चाकु मार युवक को किया घायल

Public Look 24 Team