
जुगनु ने अपनी नियुक्ति पर कहा कि निश्चित रूप से हम अल्पसंख्यक विकास कमेटी की मजबूत कार्यकारणी तैयार कर दबे पिछड़े, एव पीड़ितों की आवाज़ बनकर समाज को शिक्षा के प्रति प्रेरित कर समाज में जागरूकता लेकर शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर समाज के आखरी छौर तक मदद के लिए तत्पर रहेंगे व उनके हक अधिकारो की आवाज़ शासन प्रशासन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।