
नेपानगर थाना क्षेत्र के घाघरला के जंगल में अतिक्रमणकारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए दिनांक 07.11.20 को वन विभाग, पुलिस विभाग व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम गई थी जिसमें लगभग 200 अधिकारी/कर्मचारी शामिल थे। सुबह 9/00 बजे करीबन जब टीम द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा था तभी अतिक्रमणकारी सुरपाल सिंह, गेल सिंह, सावकारीया, सुरसिंह बारेला, अनिल , संदीप, जामसिंह एवं अन्य लगभग 70-80 अतिक्रमणकारी सभी निवासी हैदरपुर , घाघरला, डालमहु ने एकमत होकर दुसरी टेकरी पर से शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए अतिक्रमण हटा रही टीमों पर तीर-कमान, गोफनों व पत्थर फेंककर हमला शुरु कर दिया। आरोपीगण लगातार हमला करते रहे। आरोपियो के हमले में रेंजर गोपाल उइके, वनपाल नारायण,लखनलाल, भारत वास्कले, शिवसिंह आदि व पुलिसकर्मियों में सउनि चेतराम निकुम, सउनि सोहनसिहं चौहान, सउनि कमल मोरे व अन्य कई पुलिस कर्मी भी घायल हुए थे। आरोपियों द्वारा शासकीय रायफल 303, एक वनरक्षक की शासकीय बाराबोर बंदुक, पुलिस की गैस गन भी लुट ली थी व पत्थर फेंककर शासकीय वाहनो में भी तोडफोड की गई थी। उक्त घटना पर थाना नेपानगर में अप. क्र. 629/20 धारा 147,148,149,353,307,332,427,447,395,397 भा.द.वि का पंजीबद्ध कर 16 आरोपियों को पुर्व में गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी गेल सिहं सोलंकी को पकड़ने के लगातार प्रयास किए जा रहे थे। कल दिनांक 08/10/21 को मुखबिर की सूचना पर थाना भगवानपुरा, खरगोन के रूपगढ़ जंगल से पीपल झोपा आने वाले रास्ते पर घेराबंदी कर एंबुश लगाकर मुख्य आरोपी गेल सिंह पिता छतर सिंह सोलंकी ,जाति बारेला ,उम्र 47, निवासी रूपगढ़ थाना भगवानपुरा जिला खरगोन को गिरफ्तार किया गया।
सराहनीय कार्य – नेपानगर थाना प्रभारी उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह लोवंशी ,उप निरीक्षक शशिकांत गौतम, प्रभारी चौकी नावरा, प्रधान आरक्षक मुकेश मोरे ,आरक्षक संतोष यादव, आरक्षक शत्रु दमन सिकरवार, आरक्षक पवन रंधावा का सराहनीय योगदान रहा ।