17.3 C
Madhya Pradesh
Wednesday, Jan 15, 2025
Public Look
शैक्षणिक

नेपानगर चांदनी मार्ग पर हुई लूट के अज्ञात आरोपियों की सूचना देने पर बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक ने रखा 10 हजार रुपये का नगद इनाम

दिनांक 27/07/21 के रात्रि करीबन 12 बजे बुरहानपुर-नेपानगर रास्ते पर ग्राम चाँदनी के पास करीबन 6-7 बदमाशों ने दो कार सवार परिवारों का रास्ता रोककर लगभग 36000/- नकदी, एक एंड्राइड मोबाइल, सोने का मंगलसूत्र व बाली, चाँदी की पायजेब व अँगूठी तथा एक बाइक सवार युवक से 5000/- नकदी व ओप्पो कंपनी का मोबाइल छिनकर डकैती की घटना की है। इन 6- 7 बदमाशों में एक बदमाश का कद लगभग 6 फ़ीट उम्र करीबन 35-40 वर्ष की है। शेष बदमाशों की उम्र भी लगभग 25-30 वर्ष जो साधारण कद काठी के होकर पेंट-शर्ट पहने होकर उनके मुँह पर रुमाल बँधे हुए थे। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना नेपानगर में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र. 650/2021, धारा 395 भा.द.वि. का पंजीबद्ध किया गया है। अज्ञात आरोपियों की तलाश जारी है। अतः प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा उद्घोषणा की जाती है कि जो कोई व्यक्ति उपरोक्त अज्ञात आरोपियों के बारे में सूचना/जानकारी देगा अथवा गिरफ्तार करेगा/करवाएगा उसे आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10,000/- (दस हज़ार रुपये)की राशि के नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया जाएगा। यदि सूचनाकर्ता चाहेगा तो उसका नाम गुप्त रखा जाएगा। पुरुस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर का रहेगा।

Related posts

14 वर्षीय अवयस्क बालिका का किडनैप कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 20 वर्ष कठोर कारावास की सजा

Public Look 24 Team

12 वर्ष से कम आयु की मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले के नाचनखेडा से तीन दिन से घर से लापता युवक का शव मिला ताप्ती नदी में

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!