पुलिस अधीक्षक, बुरहानपुर द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अवैध जुआ, सट्टा चलाने वालों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। निर्देशों के पालन में थाना नेपानगर पुलिस को आज दिनांक 16.09.21 को सट्टा पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस द्वारा संजय नगर ,नेपानगर में मुखबीर की सूचना पर आरोपीयान अजय पिता राजू कहार व छाया बाई पति दीपक कहार दोनों निवासी संजय नगर को सट्टा अंक लिखकर मोबाइल पर सट्टा लेते पाया। आरोपी अजय कहार तंग गलियों का फायदा उठाकर भाग निकला वहीं अजय की भाभी छमा बाई पति दीपक कहार ,उम्र 42 वर्ष,नि. संजय नगर को पकड़ा तो उसके कब्जे से थैली में रखे नगदी 29850/- व सट्टा अंक लिखी 5 गड्डियां एवं 198 कागज की कोरी गड्डियां मिली। आरोपी छमा के पास एक नोकिया कम्पनी का मोबाइल भी मिला, जिसे जप्त किया गया। आरोपी अजय कहार व छमा बाई के विरुद्ध 4(क) द्युत अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नेपानगर लक्ष्मण सिंह लौवंशी, उनि सोहन सिंह चौहान, सउनि गुलाब सिंह, सउनि सुमन फरकले,प्र. आर. रेखा मोरे, प्र. आर. सुखलाल, प्र. आर. जितेंद्र की सराहनीय भूमिका रही।