25.2 C
Madhya Pradesh
Monday, Feb 17, 2025
Public Look
शैक्षणिक

नेपानगर विधानसभा के बूथ विस्तारक योजना का प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न प्रत्येक बूथ की जानकारी डिजिटलाइज होगी -लधवे

बुरहानपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा श्रद्धेय स्व. श्री कुशाभाऊ ठाकरे के जन्मशताब्दी वर्ष को ‘संगठन पर्व’ के रूप में मनाया जा रहा है। पूरे प्रदेश में बूथ विस्तारक योजना 20 से 30 जनवरी तक चलाने वाली है, जिसमें प्रत्येक बूथ के कार्यकर्ताओं की जानकारी डिजिटलाइज होगी। पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी एक-एक बूथ के विस्तारक बनेंगे और वहां प्रतिदिन 10 घंटे बूथ की जानकारी एकत्रित कर उसे डिजिटलाइज करेंगे।
यह बात भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मनोज लधवे ने मंगलवार को नेपानगर विधानसभा का बूथ विस्तारक योजना का प्रशिक्षण वर्ग में कही।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी निलेश जूनागढे के अनुसार बूथ विस्तारक योजना के नेपानगर विधानसभा प्रभारी श्री हरीश कोटवाले ने मार्गदर्शन देते हुए कहा कि यह बूथ विस्तारक योजना 20 जनवरी से शुरू होगी जो 30 जनवरी तक चलेगी। इसमें विस्तारक बने कार्यकर्ता अपने बूथ पर 10 दिन तक प्रतिदिन 10 घंटे यानी कुल 100 घंटे का समय देकर संगठन को गुणात्मक और संख्यात्मक रूप से मजबूत बनाते हुए आगामी चुनावों में 10 प्रतिशत वोट बढ़ाने का लक्ष्य रखेंगे।
बुरहानपुर जिले के 10 ही मंडलों के 650 बूथों पर पार्टी के विस्तारक पहुंचेंगे। ये विस्तारक बूथ के कार्यकर्ता और महत्वपूर्ण मतदाताओं का डिजिटल डेटा भी तैयार करेंगे। प्रत्येक बूथ विस्तारक के साथ एक आईटी की जानकारी रखने वाला विस्तारक भी होगा। अतः बूथों पर परंपरागत और डिजिटल दोनों तरीकों से जानकारी एकत्रित करने का काम किया जाएगा। पार्टी इस कार्य को डिजिटिल करने के लिए संगठन नाम से एक मोबाइल एप्प भी तैयार किया गया है, जिसके अंदर बूथ की जानकारी एकत्रित होगी। बूथ विस्तारक योजना शुरू करने से पूर्व प्रदेश, संभाग, जिला एवं मंडल स्तर पर विस्तारकों का प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया गया, जिसमें सभी को बूथों पर करने वाले कार्य का प्रशिक्षण दिया गया है।
इस दौरान म.प्र. राज्य विपणन संघ की उपाध्यक्ष मंजू दादू, नेपानगर विधायक सुमित्रा कास्डेकर, नपा अध्यक्ष राजेश चौहान, योजना के जिला प्रभारी योगेश्वर पाटिल, ईश्वर चौहान, विजय गुप्ता, प्रदीप जाधव, मुकेश शाह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष किरण रायकवार, प्रगति सिरपुरकर, वैभव महाजन, मंडल अध्यक्ष विक्रम चौहान, गजानन यादव, दीपक सोलंकी, गजराज राठौर, निलेश सातारकर सहित अन्य मौजूद रहे।

Related posts

कोरोना हेल्थ बुलेटिन कोविड सैम्पल जाँच में 95 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव

Public Look 24 Team

नाबालिग से छेड़छाड़ कर मारपीट करने वाले आरोपी को न्यायालय ने दिया 1 वर्ष 6 माह का सश्रम कारावास

Public Look 24 Team

जघन्य एवं सनसनीखेज प्रकरण में हत्या कारित करने वाले 02 आरोपीगण को न्यायालय ने दिया आजीवन कारावास

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!