शैक्षणिकनेपा लिमिटेड कंपनी के सीएमडी सौरभ देव ने कंपनी परिसर में औद्योगिक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया by Public Look 24 TeamDecember 4, 2021December 4, 20210791 नेपानगर – (राजेश जाधव) नेपा लिमिटेड में शुक्रवार के दिन मनाया गया औद्योगिक सुरक्षा दिवस। कंपनी के सीएमडी सौरभ देब ने कंपनी के सभी कर्मचारियों साथ मिलकर औद्योगिक सुरक्षा दिवस मनाते हुए कर्मचारियों को सुरक्षा शपथ दिलाई। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कर्मचारियों को अपने कार्य स्थल पर साफ सफाई रखने, सुरक्षा नियमों का पालन,सुरक्षा संसाधनों का उपयोग करने, पर्यावरण की रक्षा करने और सुरक्षित तरीके से काम करने के लिए कहा। औद्योगिक सुरक्षा दिवस के अवसर पर नेपानगर के जागृति कला केंद्र के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कर्मचारियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। जिसकी सभी ने सरहाना की। इस दौरान नारा प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ, इसमे कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों ने भाग लिया, प्रतियोगिता में विजेता कर्मचारी को पुरस्कार देकर समानित किया गया।