शैक्षणिकनेपा लिमिटेड से ईपीएफओ ने की पौने छह करोड़ की वसूली,लंबे समय से बाकी थी रिकवरी, टीम ने पहुंचकर बैंक खाते होल्ड पर रखवाकर की वसूली by Public Look 24 TeamNovember 24, 2021November 24, 20210494 बुरहानपुर/नेपानगर स्थित न्यूज प्रिंट कारखाने नेपा लिमिटेड से ईपीएफओ ने एक दिन में पौने छह करोड़ की भविष्यनिधि राषि वसूली। बुधवार दोपहर इंदौर से पहुंची टीम ने यहां रिकवरी की कार्रवाई की। इस दौरान मिल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। ईपीएफओ के अफसर, कर्मचारियों ने नेपा लिमिटेड के बैंक ऑफ इंडिया और स्टेट बैंक के खाते होल्ड पर कराकर पांच करोड़ 75 लाख की रिकवरी की।कंपनी के एनफोर्समेंट अधिकारी दिलीप पचौरी ने बताया कि नेपा लिमिटेड द्वारा राषि लंबे समय से जमा नहीं कराई जा रही थी। जिसके बाद रिकवरी की यह कार्रवाई की गई।नियोक्ता हो जाएं सावधान, नहीं तो होगा नुकसानइसे लेकर ईपीएफओ एनफोर्समेंट अधिकारी दिलीप पचौरी ने कहा कि सभी कंपनियों के नियोक्ताओं को सावधान हो जाना चाहिए। ईपीएफओ अब राषि की रिकवरी को लेकर सख्त हो गया है। अगर राषि जमा करने में कंपनियों आना कानी की तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लगातार डिफाल्टरों पर कार्रवाई की जाएगी।…..