
कंपनी के एनफोर्समेंट अधिकारी दिलीप पचौरी ने बताया कि नेपा लिमिटेड द्वारा राषि लंबे समय से जमा नहीं कराई जा रही थी। जिसके बाद रिकवरी की यह कार्रवाई की गई।
नियोक्ता हो जाएं सावधान, नहीं तो होगा नुकसान
इसे लेकर ईपीएफओ एनफोर्समेंट अधिकारी दिलीप पचौरी ने कहा कि सभी कंपनियों के नियोक्ताओं को सावधान हो जाना चाहिए। ईपीएफओ अब राषि की रिकवरी को लेकर सख्त हो गया है। अगर राषि जमा करने में कंपनियों आना कानी की तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लगातार डिफाल्टरों पर कार्रवाई की जाएगी।
…..