
हरदा /जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्रीमती शशीकला चंद्रा के मार्गदर्शन में तथा विशेष न्यायाधीश, लोक अदालत नोडल अधिकारी कुमारी भावना साधौ एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री के.एस. शाक्य एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय सिंह की उपस्थिति में जिले के समस्त बैंक अधिकारियों के साथ 16 जून 2021 को ए.डी.आर. सेंटर के सभागार में बैठक का आयोजन सम्पन्न हुआ।
बैठक में श्री शाक्य द्वारा विशेष रूप से बैंक के अधिकारियों से प्रीलिटिगेशन प्रकरणों के सम्बध में बैंक के लंबित एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में अधिक से अधिक निराकरण तथा लोक अदालत में रखे जाने वाले प्रीलिटिगेशन प्रकरणों की सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये तथा पक्षकारों से अनुरोध किया है कि वे अपने अधिवक्ता अथवा न्यायालय से संपर्क कर उपरोक्त विषय से संबंधित प्रकरणों का निराकरण नेशनल लोक अदालत में कराकर लोक अदालत का लाभ उठायें और अपने धन एवं समय की बचत करे।…हरदा जिले से मुईन अख्तर खान