18.7 C
Madhya Pradesh
Wednesday, Jan 22, 2025
Public Look
शैक्षणिक

नेशनल लोक अदालत में लंबित 200 प्रकरण का हुआ निराकरण 19633463 अवार्ड राशि हुई पारित 473 व्यक्ति हुए लाभान्वित न्यायालय परिसर में कोविड वैक्सिनेशन कैम्प में कई लोगों ने कोविड का टीका लगवाया।

बुरहानपुर-राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री अतुल्य सराफ के मार्गदर्शन में आज दिनांक 11/12/2021 शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश श्री अतुल्य सराफ, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री मोहन पी. तिवारी अन्य न्यायाधीशगण, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आशुतोष शुक्ल, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ श्री युनुस पटेल द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यगण एवं अन्य अधिवक्तागण, समाजसेवी सदस्य, न्यायिक कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
न्यायालय में गठित 12 खंडपीठों में राजीनामा योग्य विभिन्न प्रकार के 2918 प्रकरण रखे गये। जिसमें न्यायालय में लंबित 200 प्रकरण का निराकरण किया गया तथा 19633463 अवार्ड राशि पारित की गई। नेशनल लोक अदालत में 473 व्यक्ति लाभान्वित हुये। प्रिलीटिगेशन बैंकों के प्रकरण, नगर पालिका के सम्पत्ति कर, जलकर तथा विद्युत विभाग, बीएसएनएल, परिवार परामर्श केन्द्र, वन स्टॉप सेंटर के प्रकरण भी रखे गए। लोक अदालत में प्रिलीटीगेशन के 3932 प्रकरण रखे गये जिसमें से 502 प्रकरण निराकृत किये गये जिसमें 7457825 अवार्ड राशि पारित की गई। जिसमें 502 व्यक्ति लाभान्वित हुये। निराकरण के पश्चात परिवारों को पौधों का वितरण किया गया तथा वे खुशी-खुशी अपने घर लोटे। न्यायालय परिसर में लगाये गये कोविड वैक्सिनेशन कैम्प में कई लोगों ने कोविड का टीका लगवाया।

Related posts

प्रतिदिन योगाभ्यास से कठिन से कठिन आसन सरलता से कर रहे शासकीय माध्यमिक शाला तुरकगुराड़ा के विद्यार्थी

Public Look 24 Team

विद्यार्थियों को प्रतिदिन कराया जा रहा है योग अभ्यासप्रतिदिन योग अभ्यास करने से विद्यार्थियों को मिल रहा है शारीरिक मानसिक बौद्धिक लाभ- संजय राठौड़

Public Look 24 Team

शाला के विद्यार्थियों के साथ मनाया शिक्षक ने अपना जन्मदिवस, दिया तिथि भोज

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!