बुरहानपुर-म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री अतुल्य सराफ के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय, बुरहानपुर में 11 सितम्बर, .2021 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। नेशनल लोक अदालत में आपराधिक प्रकरण, सिविल मामलें, विद्युत अधिनियम, श्रम, मोटर दुर्घटना दावा के क्लेम प्रकरण, प्रीलिटेगेशन प्रकरण, निगोशिएबल इंस्ट्रुमेंट एक्ट के अन्तर्गत चैक बाउन्स प्रकरण, कुटम्ब न्यायालय, ग्राम न्यायालय, राजस्व न्यायालय, बैंक वसूली, पारिवारिक विवाद मामले तथा अन्य समस्त प्रकार के समझौता योग्य प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।
नेशनल लोक अदालत के आयोजन पूर्व संबंधित विभागों से प्रिसिटिंग बैठकें ली जा रही है। इसी तारतम्य में आज प्रधान जिला न्यायाधीश की अध्यक्षता में न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। जिसमें न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य मामलों के संबंध में आवश्यक कार्यवाही एवं समन्वय पूर्वक कार्य करने व अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों के लोक अदालत में निराकरण हेतु आवश्यक चर्चा कर कार्यवाही करने के निर्देश प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बुरहानपुर श्री अतुल्य सराफ ने दिये। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पक्षकारों से यह अपेक्षा रहेगी की वे कोविड-19 महामारी से बचाव एवं रोकथाम के समस्त उपायों के साथ न्यायालय परिसर में उपस्थित होंगे तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगें।
Related posts
Click to comment